0

राष्ट्रपति के साथ अमेरिका को मिला नया “राष्ट्रीय पक्षी”, 240 साल से है शक्ति प्रतीक – India TV Hindi

अमेरिका का बाल्ड ईगल पक्षी।

Image Source : AP
अमेरिका का बाल्ड ईगल पक्षी।

वाशिंगटन। अमेरिका को नए राष्ट्रपति के साथ ही साथ नया राष्ट्रीय पक्षी भी मिल गया है। मंगलवार को अमेरिका में 240 से अधिक वर्ष से शक्ति का प्रतीक रहे ‘बाल्ड ईगल’ को देश का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया। यह बहुत ताकतवर पक्षी माना जाता है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका को यह नया राष्ट्रीय पक्षी मिला है।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संसद द्वारा उन्हें भेजे गए उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसमें संयुक्त राज्य संहिता में संशोधन करके बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय पक्षी के रूप में नामित किया गया है। माना जा रहा है कि अमेरिका में इतने दशकों से शक्ति का प्रतीक रहे सफेद सिर, पीली चोंच और भूरे रंग वाले इस पक्षी को वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अपेक्षित सम्मान मिला है। (भाषा)

Latest World News



Source link
#रषटरपत #क #सथ #अमरक #क #मल #नय #रषटरय #पकष #सल #स #ह #शकत #परतक #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/along-with-new-president-usa-new-national-bird-bald-eagles-symbol-of-power-for-240-years-2024-12-25-1100379