0

राष्ट्रपति भवन में शिवपुरी की बेटी ने लिए फेरे: CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट है पूनम गुप्ता, प्रेसिडेंट मुर्मू ने दिया आशीर्वाद – Shivpuri News

शिवपुरी की बेटी और सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता का विवाह राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ। यह पहला मौका है जब किसी अधिकारी की शादी राष्ट्रपति भवन में हुई है। पूनम का विवाह 12 फरवरी को मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ। इस समारोह में रा

.

यह विवाह राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से हुआ और समारोह के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। गुरुवार को विदाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

सीआरपीएफ की अधिकारी पूनम गुप्ता और उनके पति अवनीश कुमार।

राष्ट्रपति की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर हैं पूनम

सीआरपीएफ की अधिकारी पूनम गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रपति की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के रूप में तैनात हैं। उनकी शादी राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई। इस समारोह में परिवार के करीबी सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी रही।

राष्ट्रपति भी शादी समारोह में पहुंची

शादी समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पूनम गुप्ता और उनके पति अवनीश कुमार को आशीर्वाद देने पहुंचीं। राष्ट्रपति भवन, जो आमतौर पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए जाना जाता है, इस बार एक व्यक्तिगत खुशी के अवसर का गवाह बना।

#रषटरपत #भवन #म #शवपर #क #बट #न #लए #फर #CRPF #क #अससटट #कमडट #ह #पनम #गपत #परसडट #मरम #न #दय #आशरवद #Shivpuri #News
#रषटरपत #भवन #म #शवपर #क #बट #न #लए #फर #CRPF #क #अससटट #कमडट #ह #पनम #गपत #परसडट #मरम #न #दय #आशरवद #Shivpuri #News

Source link