भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय अंतर-शालेय हॉकी टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की अंडर-14 हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम को 10-0 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ मध्य प्रदेश ने स्वर्ण पदक की ओर
.
मैच की शुरुआत से ही मध्य प्रदेश की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए राजस्थान पर दबदबा बना लिया। टीम के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल और तेज गति के साथ आक्रमण करते हुए राजस्थान को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। पूरे मैच में राजस्थान की टीम रक्षात्मक खेल में उलझी रही और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का दबाव झेलने में नाकाम रही।
गगन की हैट्रिक ने बदला खेल का रुख
इस मैच के नायक रहे गगन, जिन्होंने शानदार हैट्रिक लगाई और लगातार चार गोल दागकर टीम को बड़ी बढ़त दिलाई। उनके अलावा आदिल मोहम्मद खान, सौरभ, खालिद, राहुल अर्जुन ने भी एक-एक गोल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। टीम का आत्मविश्वास और खेल कौशल पूरे मैच के दौरान देखने लायक था। टीम मैनेजर प्रहलाद राजपूत ने कहा कि टीम का प्रदर्शन अद्भुत रहा। खिलाड़ियों ने अनुशासन, मेहनत और एकता के साथ खेलते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की। यह जीत न केवल टीम के लिए बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।
हॉकी के पुनर्जागरण की उम्मीद
भोपाल में आयोजित यह राष्ट्रीय अंतर-शालेय हॉकी टूर्नामेंट प्रदेश में हॉकी के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fsecond-day-of-national-inter-school-hockey-tournament-134236362.html
#रषटरय #अतरशलय #हक #टरनमट #क #दसर #दन #मधय #परदश #क #अडर14 #टम #न #रजसथन #क #स #हरकर #परकवरटर #फइनल #म #बनई #जगह #Bhopal #News