0

राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश ने जीते 38 मेडल: करिश्मा ने स्वर्ण, ऐश्वर्य ने रजत, लक्ष्य और डाली ने जीते कांस्य पदक – Bhopal News

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से पदकों की झड़ी लगा रहे हैं। गुरुवार को मप्र के खाते में एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जुड़े, जिससे राज्य की झोली में अब तक कुल 38 पदक हो चुके हैं।

.

18 स्वर्ण, 8 रजत और 12 कांस्य पदकों के साथ मप्र पदक तालिका में चौथे स्थान पर कायम है। महिला कयाक क्रॉस स्लालम के सी-1 इवेंट में मध्य प्रदेश की करिश्मा दीवान ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाते हुए अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। मेघालय की एलिजाबेथ विंसेट को रजत और अरुणाचल प्रदेश की देवी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

शूटिंग में ऐश्वर्य को मिला रजत

ओलंपियन निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, जो पहले शानदार प्रदर्शन कर चुके थे, फाइनल में वही फॉर्म बरकरार नहीं रख सके और 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में रजत पदक हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण सेना के नीरज के नाम रहा, जबकि महाराष्ट्र के स्वप्निल ने कांस्य पदक जीता।

मध्य प्रदेश की करिश्मा दीवान ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

ताइक्वांडो में दो कांस्य पदक मप्र के नाम

ताइक्वांडो में मप्र के खिलाड़ियों ने भी दमखम दिखाया। महिला क्योरुगी अंडर-46 किग्रा में डाली मालवीय और पुरुष क्योरुगी अंडर-57 किग्रा में लक्ष्य शर्मा ने कांस्य पदक जीते। इसके अलावा, पुरुष क्योरुगी अंडर-57 किग्रा वर्ग में एक और मप्र खिलाड़ी फाइनल में पहुंचकर राज्य के लिए पदक पक्का कर चुके हैं।

बाक्सिंग में भी धमाल धमाल

पिथौरागढ़ में चल रही मुक्केबाजी स्पर्धा में भी मध्य प्रदेश के मुक्केबाजों का दबदबा देखने को मिला। महिला 54 किग्रा वर्ग में दिव्या पवार ने असम की अल्कोन को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, पुरुष 92 किग्रा वर्ग में पारस ने दिल्ली के सोहित को 5-0 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन ने खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ा दिया है।

#रषटरय #खल #म #मधयपरदश #न #जत #मडल #करशम #न #सवरण #ऐशवरय #न #रजत #लकषय #और #डल #न #जत #कसय #पदक #Bhopal #News
#रषटरय #खल #म #मधयपरदश #न #जत #मडल #करशम #न #सवरण #ऐशवरय #न #रजत #लकषय #और #डल #न #जत #कसय #पदक #Bhopal #News

Source link