विदिशा में 68वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 8 से 12 नवंबर तक आयोजित हो रही है। जिसमें 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1470 खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
.
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के लिए रुकने और खाने की व्यवस्था की गई है। लगभग 200 अधिकारी और कर्मचारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद भी खिलाड़ियों को खराब खाना दिए जाने का मामला सामने आया था।
एसडीएम ने खिलाड़ियों के साथ चर्चा की।
खिलाड़ियों ने खाने की शिकायत की थी
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने खराब खाना की शिकायत की थी। जिसके बाद रविवार को कलेक्टर ने एसडीएम क्षितिज शर्मा को खिलाड़ियों को दिए जाने वाले आने की जांच करने के निर्देश दिए। एसडीएम क्षितिज शर्मा ने खिलाड़ियों को दिए जाने खाने की व्यवस्था और उसकी गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और खुद भी खाना खाकर देखा। उन्हें खाने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं लगी।
एसडीएम क्षितिज शर्मा ने खाना बना रहें लोगों को सावधानी से अच्छा खाना बनाने की समझाइश दी। इस दौरान सगमा खिलाड़ियों से भी चर्चा की और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
#रषटरय #तइकवड #परतयगत #म #खलड़य #न #खन #क #शकयत #क #जच #करन #पहच #एसडएम #खद #खन #चख #कस #तरह #क #कम #नह #लग #Vidisha #News
#रषटरय #तइकवड #परतयगत #म #खलड़य #न #खन #क #शकयत #क #जच #करन #पहच #एसडएम #खद #खन #चख #कस #तरह #क #कम #नह #लग #Vidisha #News
Source link