0

राष्ट्रीय बेडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-17 में मप्र पहली बार विजेता: तेलंगाना की टीम को 2-1 से हराकर रचा इतिहास; कल होगा प्रतियोगिता का समापन – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता के चाैथे दिन मप्र की अंडर-17 बॉयज टीम ने तेलंगाना टीम को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बैडमिंटन खेल के स्टेट ऑफिसर ऑब्जर्वर राकेश चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता के अंडर-17 में

.

बुधवार को बालक और बालिका वर्ग के 17 एवं 19 वर्ष के सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुए। रात 8 बजे से अंडर-17 बॉयज टीम का मप्र का मुकाबला तेलंगाना की टीम से हुआ। 3 राउंड में से 2 राउंड मप्र की टीम ने जीते। रात 9 बजे 2-1 से टीम मप्र विजेता और तेलंगाना उपविजेता रही।

गोल्ड जीतने पर संयुक्त संचालक जेडी भावना दुबे, ऑब्जर्वर राकेश चौरसिया, अरुण शर्मा, एसडीओपी पराग सैनी, राजेंद्र नामदेव, संदीप शुक्ला, अमरीश दुबे, आलोक राजूपत, वंदना रघुवंशी, संदीप सिंह समेत सभी ने मप्र टीम के विजेता खिलाड़ी अवध बिल्लोरे, नैवेद्य को बधाई दी। खिलाड़ी अवध बिल्लोरे व नैवेद्य मप्र टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है। जो इंदौर से है।

मप्र टीम के विजेता अवध बिल्लोरे एवं नेवेद्य।

बेडमिंटन में यह टीम रही विजेता, उपविजेता

  • अंडर-17 बाॅयज में मप्र विजेता, तेलंगाना उपविजेता
  • अंडर-17 गर्ल्स में सीबीएसई विजेता, महाराष्ट्र उपविजेता
  • अंडर-19 बाॅयज में पंजाब विजेता, चंडीगढ़ उपविजेता
  • अंडर-19 गर्ल्स में कर्नाटक विजेता, महाराष्ट्र उपविजेता।

कल होगा प्रतियोगिता का समापन, स्कूल शिक्षा मंत्री आएंगे

राष्ट्रीय बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन होगा। दोपहर 2 बजे पंडित रामलाल शर्मा स्कूल परिसर बुधवाड़ा में कार्यक्रम होगा। जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह आएंगे।

#रषटरय #बडमटन #परतयगत #क #अडर17 #म #मपर #पहल #बर #वजत #तलगन #क #टम #क #स #हरकर #रच #इतहस #कल #हग #परतयगत #क #समपन #narmadapuram #hoshangabad #News
#रषटरय #बडमटन #परतयगत #क #अडर17 #म #मपर #पहल #बर #वजत #तलगन #क #टम #क #स #हरकर #रच #इतहस #कल #हग #परतयगत #क #समपन #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link