कार्यक्रम में सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई।
बालाघाट में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में मनाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मृणाल मीणा ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नए मतदाताओं को सांकेतिक रूप से मतदाता परिचय पत्र वितर
.
कार्यक्रम में कलेक्टर मीणा ने कहा कि मतदान से ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से मतदान के महत्व को समझने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की। साथ ही उन्होंने इस भ्रांति को दूर करने का प्रयास किया कि वोट देने से कुछ नहीं होता।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, मतदाता सूची में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को भी सम्मान दिया गया। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ और पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने लोगों से निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी का ऑडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डी.एस. धुर्वे, एसडीएम गोपाल सोनी, डीईओ अश्विनी उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शरद ज्योतिषी ने किया।
#रषटरय #मतदत #दवस #पर #जगरकत #लग #क #दलई #मतदन #क #शपथ #नए #मतदतओ #क #दय #परचय #पतर #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#रषटरय #मतदत #दवस #पर #जगरकत #लग #क #दलई #मतदन #क #शपथ #नए #मतदतओ #क #दय #परचय #पतर #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link