0

राष्ट्रीय लॉन बॉल्स चैंपियनशिप, बिहार टीम में चंपारण के चितरंजन का चयन


बिहार टीम में आठ पुरुष और आठ महिला खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें चितरंजन अपने जिले से अकेले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2020 में असम में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. चितरंजन का यह चयन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे पूर्वी चंपारण जिले के लिए गर्व की बात है.

Source link
#रषटरय #लन #बलस #चपयनशप #बहर #टम #म #चपरण #क #चतरजन #क #चयन
[source_link