खरगोन में रविवार सुबह 10 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला गया। इस बार शहर की 20 बस्तियों में अलग-अलग गठित घोष दल के साथ कार्यकर्ताओं ने अनुशासन के साथ कदमताल की। सुबह बस्ती के मैदान में कार्यकर्ता गणवेश में एकत्रित हुए। पूरे अनुशासन के स
.
इस बार हर बस्ती का एक घोष दल बनाया गया था, जो विभिन्न रचनाओं के माध्यम से संचलन में स्वर दे रहा था। कई बस्तियों में कार्यकर्ताओं का फूल बरसा कर अगवानी की गई। पद संचलन के लिए एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार एमएस दांगी, एसडीओपी रोहित लखारेकोतवाली टीआई बीएल मंडलोई सहित विभिन्न राजस्व व पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी।
पथ संचलन के दौरान संघ के कार्यकर्ता।
100वें वर्ष में पहुंचा आरएसएस
नगर से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया आरएसएस 100वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। हर गली मोहल्ले की बस्तियों में संचलन का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर 1 महीने से तैयारी की जा रही थी।
#रषटरय #सवयसवक #सघ #न #नकल #पथ #सचलन #शहर #क #बसतय #म #एकसथ #क #कदमतल #Khargone #News
#रषटरय #सवयसवक #सघ #न #नकल #पथ #सचलन #शहर #क #बसतय #म #एकसथ #क #कदमतल #Khargone #News
Source link