0

रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, VIDEO: अशोकनगर में महिलाओं समेत 9 लोग घायल हुए, 13 पर दर्ज हुई FIR – Ashoknagar News

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बरसाईं लाठियां।

देहात थाना क्षेत्र के उरझुरु गांव में बुधवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसाईं, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

.

घटना में एक पक्ष से 80 वर्षीय कल्लू परिहार, 48 वर्षीय रज्जन परिहार, 26 वर्षीय अरुण परिहार, रज्जन की पत्नी गोरा बाई (46) और आधार सिंह की पत्नी गुड्डी बाई (40) घायल हुए। दूसरे पक्ष से रमेश परिहार के पुत्र चन्द्रेश (35), अंकित (28), रोहित (25) और रमेश की पत्नी मुन्नी बाई (50) को चोटें आईं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विवाद में महिलाओं ने भी बरसाईं लाठियां।

साथियों ने लाठियां लेकर घर पर हमला किया पहले पक्ष का आरोप है कि रमेश, जितेंद्र, चन्द्रेश, रोहित, अंकित और उनके परिवार की महिलाओं ने विवाद कर मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि रज्जन, कल्लू, अरुण और उनके साथियों ने लाठियां लेकर घर पर हमला किया। तीनों युवक अशोकनगर में काम करते हैं, जिन्हें मां ने घटना की जानकारी दी।

देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल से देहाती नालसी के बाद एक पक्ष के 6 और दूसरे पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह विवाद पहले से चल रहे जमीन और रास्ते के मामले पर हुआ है।

#रसत #क #ववद #म #द #पकष #आपस #म #भड #VIDEO #अशकनगर #म #महलओ #समत #लग #घयल #हए #पर #दरज #हई #FIR #Ashoknagar #News
#रसत #क #ववद #म #द #पकष #आपस #म #भड #VIDEO #अशकनगर #म #महलओ #समत #लग #घयल #हए #पर #दरज #हई #FIR #Ashoknagar #News

Source link