0

राहगीरों को खतरा बना बिजली ट्रासंफार्मर: बीते दिनों स्कूल बस टकराने से बची; केंद्र प्रभारी बोले- डीपी की ऊंचाई बढ़ाएंगे – Ashoknagar News

बहादुरपुर क्षेत्र के ग्राम गीलारोपा में नेशनल हाईवे के किनारे एक बिजली ट्रासंफार्मर रखा हुआ है। यह ट्रांसफार्मर चौड़ीकरण होने से पहले सड़क से काफी दूर था, लेकिन अब सड़क के नजदीक आ चुका है। ट्रांसफार्मर एक ओर झुक गया है, जिससे बड़े वाहन उसकी चपेट में

.

वहीं, इस ट्रांसफार्मर के लिए जो ग्यारह केवी की लाइन आई है, उसे सड़क को क्रॉस कर डाला गया है। लाइन के नीचे गार्डेनिंग नहीं है। खंभा भी तीन जगह से टूट रहा है। जहां ट्रांसफार्मर रखा है, वहां एक निजी विद्यालय भी संचालित होता है।

स्कूल बस टकराने से बची

विद्यालय के संचालक अजय यादव का कहना है कि एक बार उनकी स्कूल बस ट्रांसफार्मर से टकराते हुए बाल-बाल बच गई थी। वहीं, किसान सुनील अरोरा का कहना है कि ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए सड़क निर्माण कंपनी और बिजली कंपनी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। वह इसे हटवाने के लिए कई महीनों से परेशान हैं।

डीपी की ऊंचाई बढ़ाएंगे

मामले को लेकर विद्युत वितरण केंद्र बहादुरपुर के प्रभारी माहेश्वर सिंह का कहना है कि ट्रांसफार्मर अनुदान योजना के तहत किसान सुनील अरोरा के खेत पर रखा गया था, जो सड़क की सीमा में नहीं आ रहा है। उसकी ऊंचाई जरूर बढ़ाएंगे, लेकिन उसे हटा नहीं सकते। यदि किसान उसे हटवाना चाहें तो स्वयं के व्यय पर हटवा सकते हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Felectricity-transformer-poses-danger-to-pedestrians-134011887.html
#रहगर #क #खतर #बन #बजल #टरसफरमर #बत #दन #सकल #बस #टकरन #स #बच #कदर #परभर #बल #डप #क #ऊचई #बढ़एग #Ashoknagar #News