0

राहुल गांधी को उठक-बैठक करके माफी मांगनी चाहिए, संविधान यात्रा को लेकर विजयवर्गीय का कांग्रेस पर निशाना

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर बाबा साहब आंबेडकर के साथ अन्याय का आरोप लगाया और गांधी परिवार से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कांग्रेस पर संविधान के अपमान और आपातकाल का पाप लगाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को प्रायश्चित के लिए आंबेडकर की जन्मस्थली महू जाने की सलाह दी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 20 Jan 2025 11:19:28 PM (IST)

Updated Date: Mon, 20 Jan 2025 11:19:28 PM (IST)

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जुबानी हमला।

HighLights

  1. कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप।
  2. राहुल गांधी को माफी यात्रा निकालने की सलाह।
  3. संविधान के खिलाफ आपातकाल को महापाप बताया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महू में 27 जनवरी को होने जा रही कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा।

विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी परिवार के पूर्वजों ने बाबा साहब आंबेडकर के साथ बहुत अन्याय किया, ऐसे में राहुल गांधी को क्षमा यात्रा निकालते हुए बाबा साहब की प्रतिमा के सामने उठक-बैठक लगाकर माफी मांगनी चाहिए।

आंबेडकर का सम्मान नहीं

विजयवर्गीय ने सोमवार को ग्वालियर में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि राहुल और उनके खानदान ने कभी बाबा आंबेडकर का सम्मान नहीं किया। जवाहर लाल नेहरू ने सबसे ज्यादा किसी का तिरस्कार किया तो डाक्टर आंबेडकर का किया था। वह पार्लियामेंट में न आ पाएं, इसलिए उनको हराने के लिए वह सभा लेने खुद गए।

naidunia_image

मतदान हो गया, वह जीत जाते, लेकिन मतगणना में गड़बड़ी की गई। आंबेडकर ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। उस वक्त 75 हजार वोट कांग्रेस की सरकार ने अमान्य करा दिए, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को क्षमायाचना करनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में भी सरकार जरूर बनाएंगे।

इंदौर में बोले- कांग्रेस के सिर पर संविधान के अपमान का भी पाप

इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस के सिर पर आंबेडकर के अपमान और उनके बनाए संविधान की हत्या करने का पाप लगा हुआ है।

इस महापाप से मुक्ति के लिए राजनीतिक नौटंकी करने के बजाय राहुल गांधी को महू स्थित आंबेडकर की जन्मस्थली पर अपनी पार्टी और पूर्वजों द्वारा किए गए पाप के लिए कम से कम एक दिन का निर्जल उपवास कर प्रायश्चित करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो ये पाप सात जन्मों तक उनका पीछा नहीं छोड़ेंगे।

विजयवर्गीय ने कहा कि सच तो ये है कि आंबेडकर की असामयिक मृत्यु की जिम्मेदार भी कांग्रेस ही है। जवाहरलाल नेहरू बाबा साहब की प्रतिभा से जलते थे, इसलिए उन्होंने हर जगह उनको रोकने का षड्यंत्र रचा। वह जवाहरलाल नेहरू ही थे, जिन्होंने शुरुआत में बाबा साहब को संविधान सभा का सदस्य बनने नहीं दिया था।

आंबेडकर अपने वैचारिक कद के कारण सभा के सदस्य बने और उन्होंने संविधान गढ़ा। उनके बनाए संविधान की आत्मा पर हमला कर कांग्रेस ने जबरदस्ती वक्फ बोर्ड एक्ट जोड़ा। इंदिरा गांधी ने संविधान को सूली पर लटकाकर आपातकाल लगाया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-rahul-gandhi-should-do-sit-ups-and-apologize-vijayvargiya-targets-congress-over-constitution-yatra-8377589
#रहल #गध #क #उठकबठक #करक #मफ #मगन #चहए #सवधन #यतर #क #लकर #वजयवरगय #क #कगरस #पर #नशन