0

राहुल-प्रियंका पर टिप्पणी करने वाली तहसीलदार का ट्रांसफर: गुना से श्योपुर हुआ तबादला; राजनैतिक पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहीं – Guna News

गुना की कुंभराज तहसील में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह का तबादला कर दिया गया है। बुधवार को शासन ने तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। अमिता सिंह को श्योपुर भेजा गया है। जब उनका गुना तबादला किया गया था, तब भी वह श्योपुर में ही पदस्थ थीं। अपनी सोशल म

.

बता दें कि शासन ने बुधवार को सात तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें गुना जिले में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह का नाम भी शामिल है। उनका ट्रांसफर गुना से श्योपुर किया गया है। एक वर्ष पहले ही अमिता सिंह का गुना तबादला किया गया था। गुना में वह भू अभिलेख शाखा प्रभारी के रूप में पदस्थ रहीं। कुछ महीनों पहले ही उन्हें कुंभराज तहसीलदार बनाया गया था।

वह अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। दो महीने पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर किए गए एक पोस्ट की वजह से वह विवादों में आई थीं। कांग्रेस ने उन्हें हटाने की मांग की थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘कैमरा सामने आते ही मास्क से मुंह छुपाकर लंदन में दारू पी रही है। लड़की हूं लड़ सकती हूं मगर कोलकाता जाकर ममता से इंसाफ नहीं मांग सकती।’

उन्होंने पोस्ट में राहुल खान लिखा। लिखा- बकरे और बीफ खाने वाले ब्राह्मण राहुल खान और वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिंदुओं के देश पर राज करने का सपना पाले हैं। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी लगाया है। जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ड वाड्रा बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

तहसीलदार की इसी पोस्ट पर विवाद हुआ था।

जब तहसीलदार अमिता सिंह से पोस्ट को लेकर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान चल रहा है। बार-बार ओटीपी आता रहता है, इसलिए मेरा मोबाइल किसी के भी पास रहता है, मेरे पास नहीं रहता है। अमिता सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- अपने सभी मित्रों को सूचित करना चाहती हूं कि मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई है। किसी के द्वारा मेरी क्लोन आईडी बनाकर कोई राजनीति से प्रेरित पोस्ट की गई है। मेरे द्वारा अपनी आई चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट मिली नहीं है। मैं इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत कर रही हूं।

अमिता सिंह पहले भी कर चुकीं हैं विवादित पोस्ट

तहसीलदार अमिता सिंह पहले भी अपने पोस्ट के जरिए चर्चाओं में रह चुकी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट करती हैं। पढ़िए उनकी 3 चर्चित पोस्ट…

‘पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8.81 लाख वर्ग किलोमीटर और वक्फ बोर्ड का क्षेत्रफल 9.40 लाख वर्ग किलोमीटर है। एक पाकिस्तान बाहर बनाया है और एक पाकिस्तान भारत के गर्भ में पल रहा है। बस प्रसव पीड़ा होना बाकी है। जागो हिंदुओ जागो।’

‘कोलकाता रेप और मर्डर कांड के बाद उन्होंने लिखा मुमताज बानो,, 7 दिन बाद CBI को केस देने का मतलब पहले सारे साक्ष्य मिटा दिए जाए तब जांच हो थू है, शर्मनाक स्त्री।’

नीट पेपर लीक वाले मामले पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था….’पेपर आउट को लेकर इतना हंगामा बरपा है, सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि वास्तविक दोषी वे अभिभावक हैं जो पैसे के दम पर अपने अयोग्य बच्चों को पास कराना चाहते हैं, और होनहार छात्रों का हक मारते हैं, ऐसे अभिभावकों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए। ऐसे लोगों को दी जाने वाली सभी शासकीय योजनाओं से वंचित किया जाए। केस में लिप्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आजीवन कारावास दिया जाए। विपक्ष ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण करना बंद करे। ये एक सामाजिक कोढ़ है, सभी इसके विरोध में आवाज उठाए न कि सरकारों को घेरने का एजेंडा बनाया जाए, ऐसी घटनाओं को।’

कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख जीतने के बाद तहसीलदार सुर्खियों में आईं थीं।

कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख जीतने के बाद तहसीलदार सुर्खियों में आईं थीं।

11 हजार फॉलोवर हैं अमिता सिंह के

तहसीलदार अमिता सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फेसबुक पर उनके 11 हजार फॉलोवर हैं। तहसीलदार अमिता सिंह तोमर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 50 लाख रुपए जीतने के बाद चर्चा में आईं थी। साल 2011 में वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक पहुंची थीं।

#रहलपरयक #पर #टपपण #करन #वल #तहसलदर #क #टरसफर #गन #स #शयपर #हआ #तबदल #रजनतक #पसट #क #लकर #अकसर #सरखय #म #रह #Guna #News
#रहलपरयक #पर #टपपण #करन #वल #तहसलदर #क #टरसफर #गन #स #शयपर #हआ #तबदल #रजनतक #पसट #क #लकर #अकसर #सरखय #म #रह #Guna #News

Source link