भोपाल के कोहेफिजा इलाके की इन्द्र विहार कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक रिटायर्ड अधिकारी के घर से दिनदहाड़े 70 हजार रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। दो महिलाएं घरेलू काम करने के बहाने घर में घुसीं और अलमारी में रखे पैसे लेकर फरार हो गईं। पुलिस ने माम
.
पुलिस के अनुसार, इन्द्र विहार कॉलोनी निवासी सुभाष चन्द्र सूरी (80) एक रिटायर्ड अधिकारी हैं और अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। 11 मार्च की दोपहर उनकी पत्नी घर के बाहर ठेले से सब्जी खरीद रही थीं, तभी दो महिलाएं वहां पहुंचीं और घरेलू काम के बारे में पूछने लगीं। बुजुर्ग महिला के सहमति देने पर दोनों महिलाएं घर में काम करने लगीं।
करीब दोपहर 3 बजे, जब महिलाएं चली गईं, तब सूरी दंपती ने अलमारी चेक की तो उसमें रखे 70 हजार रुपए गायब मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हुलिए के आधार पर दोनों महिलाओं की तलाश जारी है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
#रटयरड #अधकर #क #घर #स #हजर #क #चर #घरल #कम #क #बहन #घर #म #घस #थ #द #महलए #अलमर #स #पस #लकर #हई #फरर #Bhopal #News
#रटयरड #अधकर #क #घर #स #हजर #क #चर #घरल #कम #क #बहन #घर #म #घस #थ #द #महलए #अलमर #स #पस #लकर #हई #फरर #Bhopal #News
Source link