0

रिटायर्ड इंजीनियर के घर लूट नहीं, चोरी हुई थी: नौकरानी, उसके पति ने रची थी झूठी कहानी; पुलिस ने गिरफ्तार किया – Gwalior News

ग्वालियर में 24 दिन पहले रिटायर्ड इंजीनियर के घर हुई कथित लूट का खुलासा पुलिस ने सोमवार देर रात किया। असल में इंजीनियर के घर लूट नहीं, चोरी हुई थी। इंजीनियर के घर में न होने का फायदा उठाकर नौकरानी और उसके सिक्योरिटी गार्ड पति ने चोरी करने के बाद लूट

.

संदेह होने पर पुलिस ने नौकरानी और उसके पति को संदेही मानकर तलाशी ली थी। इस पर वे सोमवार को कोर्ट में पहुंच गए। वहां से पुलिस ने उनकी औपचारिक गिरफ्तारी कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।

यह कहानी सुनाई थी महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि 22 नवंबर को डीडी नगर निवासी रिटायर्ड इंजीनियर ने शिकायत की थी कि उनके घर पर लूट हो गई। बदमाश उनकी नौकरानी के पति को बंधक बनाकर 22 हजार रुपए के साथ ही सोने और चांदी के गहने ले गए। जिस समय घटना हुई थी, वे ससुराल में आयोजित रामायण के पाठ में शामिल होने गए थे। घर की देखरेख की जिम्मेदारी नौकरानी गीता पाल के पति हरि सिंह पाल को दे गए थे। इसी बीच छत के रास्ते आए पांच बदमाश हरि सिंह पाल को बंधक बनकार जेवर और नगदी लूट ले गए थे।

ऐसे हुआ शक, कसा शिकंजा मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, तो हरिसिंह पाल और उसकी पत्नी द्वारा सुनाई कहानी गले नहीं उतरी। शंका होते ही पुलिस ने पहले मकान के चारों तरफ जांच की। मकान पर चढ़ने और उतरने का एक भी सुराग नहीं मिला। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि सुबह करीब चार बजे गीता यहां पर आई और करीब सवा घंटा रुकने के बाद वापस गई। जबकि, गीता के पति का कहना था कि बदमाश रात दो बजे आए और सुबह करीब पांच बजे निकले हैं।

घर से हुए फरार, शिकंजा कसा, तो पहुंचे कोर्ट मामले का खुलासा होते ही गीता और उसका पति फरार हो गया। प्रधान आरक्षक विमल तोमर टीम के साथ उनकी तलाश में उनके गांव गोरमी, भिंड पहुंचे, लेकिन दोनों यहां से भी फरार मिले। पुलिस के पीछे लगे होने के बाद दंपती न्यायालय में सरेंडर करने के लिए पहुंचे, तो पुलिस भी वहां पर पहुंच गई और दंपती की औपचारिक गिरफ्तारी की।

चोरी का माल बरामद पुलिस ने पकड़े गए दंपती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चोरी किए गए जेवर व नकदी उन्होंने भांडोरी इलाके में छिपाए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस उन्हें लेकर भांड़ोरी पहुंची, तो वहां पर पांच हजार रुपए बरामद हुए। दंपती का कहना था कि संभवत: जेवर व अन्य रुपयों को चोर चोरी कर ले गए हैं।

#रटयरड #इजनयर #क #घर #लट #नह #चर #हई #थ #नकरन #उसक #पत #न #रच #थ #झठ #कहन #पलस #न #गरफतर #कय #Gwalior #News
#रटयरड #इजनयर #क #घर #लट #नह #चर #हई #थ #नकरन #उसक #पत #न #रच #थ #झठ #कहन #पलस #न #गरफतर #कय #Gwalior #News

Source link