विजय वर्मा 1 अगस्त 2024 से लापता हैं।
बैतूल के सारणी से लापता हुए रिटायर पावर हाउस कर्मचारी का चार महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। विजय वर्मा पावर हाउस सारणी से रिटायर होकर पेंशन पर थे और शारीरिक तथा मानसिक रूप से कमजोर थे। वे 1 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे घर से बाहर निकले थे, लेकि
.
जानकारी के अनुसार परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सारणी पुलिस में दर्ज कराई थी। कई स्थानों पर उनकी तलाश की गई, जिसमें शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, भौरा, सुखतवा जैसे इलाके शामिल हैं, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
परिजनों ने लोगों से तलाश में मदद करने की अपील की सारणी पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिटायर कर्मचारी की तलाश का भरोसा जताया है। सारणी टीआई देवकरण डेहरिया ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक कराएंगे, ताकि लापता होने के समय की जानकारी मिल सके। विजय वर्मा के परिजनों ने लोगों से अपील की है कि वे उनकी तलाश में मदद करें। उनका बेटा वीरेंद्र कुमार वर्मा (उर्फ पप्पू वर्मा), प्रवीण वर्मा (उर्फ विक्की वर्मा) और पत्नी काशी वर्मा सुपर इ टाइप क्वार्टर नंबर 1090, साई मंदिर के पास मठारदेव कॉलोनी सारणी में रहते हैं।
#रटयर #पवर #हउस #करमचर #क #नह #मल #कई #सरग #चर #महन #स #हलपतपरजन #न #लग #स #मदद #क #अपल #क #Betul #News
#रटयर #पवर #हउस #करमचर #क #नह #मल #कई #सरग #चर #महन #स #हलपतपरजन #न #लग #स #मदद #क #अपल #क #Betul #News
Source link