0

​​​​​रियलमी 14x स्मार्टफोन ₹14,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने लो बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘रियलमी 14x’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट 6+128GB और 8+128GB में पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है।

स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी, 6.67 इंच का फुल HD+ LCD और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा कंपनी ने दिया है। स्मार्टफोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग वाला प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

रियलमी 14x स्मार्टफोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग वाला प्रोटेक्शन मिलेगा।

रियलमी 14x स्मार्टफोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग वाला प्रोटेक्शन मिलेगा।

रियलमी 14x 5G : स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले : रियलमी 14X 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 625 नीट्स है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी 14x के बैक पैनल पर LCD फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।

प्रोसेसर : स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड और रियलमी UI 5.0 पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी : रियलमी 14x 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह 38 मिनट में फोन को 0 से 50% और 0 से 100% तक 93% चार्ज कर सकता है।

अन्य : रियलमी 14x 5G फोन एयर जेस्चर फीचर के साथ आता है। इसकी थिकनेस 7.69mm और वेट 188g है। नए रियलमी फोन में IP54 रेटिंग, 3.5mm जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ VC Cooling टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

रियलमी 14x 5G : स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.67″ LCD
रिफ्रेश रेट 120Hz
रेजोल्यूशन 1604 x 720 HD+
पीक ब्राइटनेस

625 नीट्स

मेन कैमरा 50MP
सेल्फी कैमरा 8MP
प्रोसेसर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 (रियलमी UI 5.0)
बैटरी और चार्जिंग 6,000mAh; 45W
स्टोरेज और प्राइस 6+128GB- ₹14,9998+128GB- ₹15,999
कलर ऑप्शन ज्वेल रेड, क्रिस्टल ब्लैक और गोल्डेन ग्लो

Source link
#रयलम #14x #समरटफन #क #शरआत #कमत #पर #लनच #इसम #50MP #कमर #6000mAh #बटर #और #इच #क #LCD #डसपल
2024-12-18 03:41:16
[source_url_encoded