0

रियलमी GT7 प्रो 26 नवंबर को लॉन्च होगा: SD 8 इलाइट प्रोसेसर, 12GB रैम और 6500 mAh बैटरी मिलने की उम्मीद; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी रियलमी 26 नवंबर को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘रियलमी GT7 प्रो’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने X हैंडल पर स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। रियलमी ने दावा किया है कि ‘GT7 प्रो’ में पहली बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिलेगा।

प्रोसेसर के अलावा कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन की कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GT7 प्रो में 6.78 इंच का डिस्प्ले, 6500 mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो कलर और सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरूआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है।

रियलमी GT7 प्रो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी GT7 प्रो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का फुल HD एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1800 नीस्ट हो सकती है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी GT7 प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ LCD फ्लैश मिलने की उम्मीद है।
  • सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर पंचहोल डिजाइन में सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • OS और प्रोसेसर : कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिलेगा। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए बेहतर माना जाता है।
  • बैटरी और चार्जर : रियलमी GT7 प्रो स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 6500mAh की बैटरी मिल सकती है। इसे चार्ज करने के लिए फोन 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कंपनी दे सकती है।
  • रैम और स्टोरेज : रियलमी अपकमिंग स्मार्टफोन में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन शामिल हो सकता है।

Source link
#रयलम #GT7 #पर #नवबर #क #लनच #हग #इलइट #परससर #12GB #रम #और #mAh #बटर #मलन #क #उममद #एकसपकटड #परइस
2024-11-04 09:54:37
[source_url_encoded