0

रिलेशनशिप स्टेटस पर आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ी चुप्पी: बोले- मैं चिल हूं, कोई ज्यादा मैसेज भेजे तो ब्लॉक कर देता हूं

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Aditya Roy Kapoor Reveals His Relationship Status And Admits He Prefers Blocking Over Ghosting

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का रिलेशनशिप लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय रहा। अनन्या से ब्रेकअप के बाद पहली बाद आदित्य ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की। उन्होंने कहा ‘मैं इस समय पूरी तरह से चिल हूं।’

करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में इस बार गेस्ट के तौर पर आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना आदित्य से उनकी तीन पसंदीदा खूबियों पूछती नजर आईं। इसपर आदित्य ने कहा, ‘मैं बहुत हैंडसम हूं, मैं आकर्षक हूं।’

करीना आगे कहती हैं कि बहुत वीमेन आपके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में जानना चाहती हैं। इसका जवाब देते हुए आदित्य ने कहा, “क्या चिल करना भी कोई स्टेटस है? मैं चिलर हूं।’

आदित्य रॉय कपूर ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘फिल्म आशिकी ने मेरे फिल्मी करियर की दिशा ही बदल दी। ऐसा नहीं है कि मैं उस रोल से इसलिए जुड़ा क्योंकि वह एक शराबी था।’

करीना ने आदित्य से पूछा कि वह रिश्ते में घोस्टिंग (बिना कुछ बताए संपर्क खत्म करना) से कैसे निपटते हैं। आदित्य ने कहा, ‘मैं ज्यादा फोन यूज नहीं करता। मुझे कोई सौ मैसेज भेजे तो मैं इन्नोर करके ब्लॉक कर दूं।’

पार्टनर को 50 से 75 बार कॉल करती हूं- अनन्या

अनन्या पांडे ने हाल ही में शो नो फिल्टर नेहा पर बताया था, ‘अगर मेरे पार्टनर ने फोन नहीं उठाया, तो मैं 50 से 75 बार कॉल करती हूं। मैं ऐसी व्यक्ति हूं, जिसे एक मिनट में समस्या का समाधान चाहिए होता है। मुझे लोगों को स्पेस देना पसंद नहीं है। यह अच्छी आदत नहीं है।’

मार्च में हुआ था आदित्य से अनन्या का ब्रेकअप

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने लगभग दो सालों तक एक दूसरे को डेट किया। दोनों को कई बार साथ समय बिताते स्पॉट किया गया था। हालांकि, ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला और मार्च में उनका ब्रेकअप हो गया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#रलशनशप #सटटस #पर #आदतय #रय #कपर #न #तड #चपप #बल #म #चल #ह #कई #जयद #मसज #भज #त #बलक #कर #दत #ह
2024-10-18 10:49:20
https://www.bhaskar.com/entertainment/news/aditya-roy-kapoor-reveals-his-relationship-status-and-admits-he-prefers-blocking-over-ghosting-133825261.html