छतरपुर में यातायात पुलिसकर्मी ने एक बोरवेल मशीन चालक से 1 हजार रुपए की अवैध वसूली की। सोमवार देर रात यातायात थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी रामसजीवन राजपूत सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर तैनात थे। इस पूरी घटना का वीडियो एक राहगीर ने बना लिया, जो बाद में सोशल
.
रामसजीवन पहले बोरवेल मशीन को यातायात थाने ले गया। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत के निर्देश पर गाड़ी को छोड़ दिया गया। लेकिन जैसे ही गाड़ी थाने से बाहर निकली, आरोपी पुलिसकर्मी दोबारा गाड़ी में बैठ गया। एक राहगीर ने इस संदिग्ध गतिविधि को देखकर गाड़ी का पीछा किया और सागर रोड बगौता तिराहे के पास पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए वीडियो में कैद कर लिया।
एसपी ने लाइन अटैच किया एसपी आगम जैन ने वीडियो की जांच के बाद रामसजीवन राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने स्पष्ट किया कि डोमेस्टिक सप्लाई, दूध टैंकर, डीजल-पेट्रोल टैंकर, गैस सिलेंडर और बोरिंग मशीन पर नो एंट्री का नियम लागू नहीं होता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक यातायात पुलिसकर्मी सुरेंद्र जाटव को इसी तरह के मामले में लाइन अटैच किया गया था।
#रशवत #लत #पलसकरम #क #कय #लइन #अटच #VIDEO #छतरपर #म #बरवल #मशन #चलक #स #वसल #हजर #रपए #एसप #क #कररवई #Chhatarpur #News
#रशवत #लत #पलसकरम #क #कय #लइन #अटच #VIDEO #छतरपर #म #बरवल #मशन #चलक #स #वसल #हजर #रपए #एसप #क #कररवई #Chhatarpur #News
Source link