कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अवकाश दिवसों 7 और 8 दिसंबर को पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करें। प्रत्येक जनपद को तीन हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिए गए लक्ष्य के अनुरूप श
.
मऊगंज कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर ने आदेश दिया कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड जल्द बनवाई जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास एवं ग्रामीण विकास विभाग को दिशा निर्देश दिया गया। कलेक्टर के मुताबिक इस काम में बीएमओ प्रत्येक 10-10 पंचायतों की खुद मॉनिटरिंग भी करें। वहीं, अगले सोमवार को इन कामों की समीक्षा टीएल बैठक में की जाएगी।
कई क्षेत्रों के बीएमओ के वेतन पर अगले आदेश तक रोक
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आदेश दिया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित होने वाले कैंप की मॉनिटरिंग करें तथा प्रत्येक जनपद के लिए दिए गए लक्ष्य को पूरा कराएं। कलेक्टर ने आयुष्मान समन्वयक की सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने और कम प्रगति वाले त्योंथर, सिरमौर, रायपुर और जवा के बीएमओ का वेतन अगले आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।
मऊगंज में 40 हजार बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाना का लक्ष्य
रीवा और मऊगंज जिले में 70 साल से अधिक आयु के लगभग 1 लाख 40 हजार बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों, ग्राम पंचायतों और सभी अस्पतालों और संजीवनी केंद्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित सभी राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही जनपद के सीईओ, बीएमओ तथा सीडीपीओ वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmauganj%2Fnews%2F1-lakh-40-thousand-ayushman-cards-will-be-made-in-rewa-mauganj-134078052.html
#रवमऊगज #म #बनग #लख #हजर #आयषमन #करड #सभ #सल #स #अधक #क #बजरग #डएम #न #दय #आदश #Mauganj #News