0

रीवा के गढ़ में 2 दिन के भीतर 8 चोरी: पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया,लोग बोले-चोरों के हौसले बुलंद – Rewa News

रीवा के जनेह थाना क्षेत्र में चोरों ने एक के बाद एक कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां चोरों ने दो दिन के भीतर 8 घरों को अपना निशाना बनाया है। पूरे मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने पूरे मामले में संदेहियों को हिरासत में लिय

.

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि जनेह थाना क्षेत्र के खतिलवार गांव में कुछ युवकों ने कई घरों में चोरी का प्रयास किया। लेकिन कुछ जगह सेंधमारी करने में सफल हो गए। जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गई है। साथ ही कुछ संदेहियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर देगी।

पीड़ित लोगों ने बताया कि चोरों ने उनके घरों से नगदी और जेवरात पार कर दिए हैं। चोरों ने 2 दिनों के भीतर 8 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

पीड़ित भैयालाल,कुसुमलता,आशा,शिवसागर और चंद्रशेखर आदिवासी ने बताया कि इलाके में चोरों ने आतंक मचा रखा है। कब किसके घर का ताला टूट जाए या किसके घर में डकैती पड़ जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं। लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं।

#रव #क #गढ #म #दन #क #भतर #चर #पलस #न #सदहय #क #हरसत #म #लयलग #बलचर #क #हसल #बलद #Rewa #News
#रव #क #गढ #म #दन #क #भतर #चर #पलस #न #सदहय #क #हरसत #म #लयलग #बलचर #क #हसल #बलद #Rewa #News

Source link