0

रीवा के सीएससी सेंटर में भड़की आग: एक गैस सिलेंडर फटा, लाखों का सामान जला; दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू – Rewa News

रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र के महसांव स्थित सीएससी सेंटर में रखे गैस सिलेंडर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे अचानक लगी आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। इसके बाद दो घंटों की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। घटना मे

.

सीएससी सेंटर संचालक वीरेंद्र चौरसिया ने बताया कि रविवार देर रात करीब 2 बजे उसे दुकान में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे, दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

इस दौरान फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचने से पहले लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद फायर बिग्रेड के पहुंचने पर आग बुझाने के लिए दुकान के शटर को एक तरफ से तोड़ा गया।

इसके बाद तड़के 4 बजे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएससी सेंटर के भीतर दो सिलेंडर क्यों रखे हुए थे, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना में दुकान में रखा करीब 3 लाख का सामान जल गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मामले में गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया-

QuoteImage

आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची थी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

QuoteImage

#रव #क #सएसस #सटर #म #भड़क #आग #एक #गस #सलडर #फट #लख #क #समन #जलद #घट #क #मशककत #क #बद #पय #कब #Rewa #News
#रव #क #सएसस #सटर #म #भड़क #आग #एक #गस #सलडर #फट #लख #क #समन #जलद #घट #क #मशककत #क #बद #पय #कब #Rewa #News

Source link