0

रीवा के सोहागी पहाड़ में मिली अधजली लाश: पुलिस जांच में जुटी,ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका – Rewa News

रीवा के सोहागी पहाड़ में मंगलवार को एक युवक का अधजला शव मिला है। शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। जहां राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

.

सोहागी थाने की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या किए जाने के बाद हत्यारों ने युवक की लाश को ठिकाने लगाने के लिए पहाड़ के सुनसान इलाके में फेंक दिया होगा। हालांकि पूरे मामले की सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि सड़क से डेढ़ किलोमीटर अंदर युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों से गुम हुए लोगों की पतासाजी की जा रही है। पुलिस मृतक के शव की शिनाख्तगी में जुटी हुई है। हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है।

#रव #क #सहग #पहड #म #मल #अधजल #लश #पलस #जच #म #जटगरमण #न #जतई #हतय #क #आशक #Rewa #News
#रव #क #सहग #पहड #म #मल #अधजल #लश #पलस #जच #म #जटगरमण #न #जतई #हतय #क #आशक #Rewa #News

Source link