0

रीवा गैंगरेप पीड़िता का पति बोला-जिंदगी नर्क बन गई: 5 महीने पहले लव मैरिज की थी,अब नजर नहीं मिला पा रहा; वादा नहीं निभा पाया – Madhya Pradesh News

‘इस जिंदगी से बेहतर मौत आ जाती। गैंगरेप की घटना ने हमारी जिंदगी नर्क बनाकर रख दी। हम दोनों साथ बैठते हैं, लेकिन एक-दूसरे से नजर नहीं मिला पाते। रह-रहकर वह मंजर याद आता। गलती से भूल भी जाए तो लोग याद दिला देते हैं। अब जिंदगी बोझ की तरह है। गैंगरेप की

.

यह दर्द है गैंगरेप पीड़िता के पति का, जिसकी आंखों के सामने डेढ़ महीने पहले बंधक बनाकर उसकी पत्नी के साथ 5 बदमाशों ने गैंगरेप किया था। बता दें, कि 21 अक्टूबर को रीवा में पति के साथ पिकनिक मनाने गई नवविवाहिता से बदमाशों ने गैंगरेप किया। उसके सिर पर बोतल फोड़ी और पति को बंधक बना लिया। फिर पति के सामने ही पत्नी के साथ दरिंदगी की थी। वीडियो भी बनाया।

इस वारदात के सभी 8 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन दरिंदगी का वो खौफनाक मंजर अब भी पीड़ित दंपती की आंखों में है। जिसे याद करके वे डर जाते हैं। इसी वजह से घर से निकलना तक बंद कर दिया है। इसको लेकर जब पीड़ित परिवार से बात की तो वे अपना दर्द बयां करते हुए रो पड़े।

पीड़िता के पति का कहना है कि पांच माह पहले ही परिवार की मर्जी से हमने लव मैरिज की थी। शादी के पहले मैंने ससुराल वालों से वादा किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए आपकी बेटी को हमेशा खुश रखूंगा। अब बस यही सोचता हूं कि मैं ससुराल वालों से कैसे नजर मिला पाऊंगा, क्यों मैं अपना वादा नहीं निभा पाया।

पति-पत्नी से जब भास्कर रिपोर्टर ने चर्चा की तो दोनों का दर्द जुबां पर आ गया। पढ़िए उनकी दर्द भरी कहानी…

पीड़िता ने कहा- 21 अक्टूबर का दिन कभी नहीं भूल पाऊंगी। इस दिन जिंदगी बर्बाद हो गई।

21 अक्टूबर को पति के सामने हुआ था गैंगरेप मामला रीवा जिले के गुढ़ का है। 21 अक्टूबर को पति-पत्नी दोपहर के समय भैरव बाबा मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। पति ने बताया कि दर्शन कर बाहर आए तो कुछ दूर मैदान पर नशे में धुत आरोपी लिट्टी-चोखा बना रहे थे। हम दोनों बाइक से निकले और कुछ दूर जाकर तालाब किनारे चट्‌टान पर बैठकर बात करने लगे। हम इस बात से अनजान थे कि आरोपी हमारा पीछा कर रहे हैं।

वे अचानक आ धमके और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मुझे पकड़ लिया। वो मेरे सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म करते रहे। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 5 ने गैंगरेप किया था जबकि 3 ने इसमें उनका सहयोग किया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी रिश्तेदार और पड़ोसी हैं। उन्होंने नशे में वारदात को अंजाम दिया था।

डेढ महीने बाद भी सदमे से नहीं निकला परिवार पीड़ित परिवार अभी तक उस सदमे से निकल नहीं पाया है। घटना के बाद से ही जहां एक ओर पूरा परिवार अब तक डरा और सहमा हुआ है। वहीं गैंगरेप पीड़िता महिला के साथ ही उसके पति की जिंदगी भी पूरी तरह से तबाह हो गई है। पीड़िता के पति का कहना है कि अब तो दोस्तों से मिलने में भी शर्मिंदगी होती है। लोग तरह-तरह के सवाल पूछते हैं, तो कुछ लोग ताने मारते हैं। घर से बाहर निकलने पर लोग देखकर हंसते हैं। जीना मुश्किल हो गया है।

ससुरालवालों से वादा किया था आंच नहीं आने दूंगा पीड़िता के पति का कहना है कि हम दोनों ने इसी साल जुलाई में ही लव मैरिज की थी। शुरू में हम दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे। बाद में जैसे-तैसे मैंने अपने घर वालों को मना लिया। इसके बाद मेरी पत्नी के घर वालों को भी शादी के लिए राजी किया।

मैंने उनसे वादा किया था कि आपकी बेटी को हमेशा खुश रखूंगा। कभी भी उसके ऊपर आंच नहीं आने दूंगा। आपको कभी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। मैं उसे इतना खुश रखूंगा। अब जब इतनी बड़ी वारदात हो गई है तो समझ नहीं आता की ससुराल वालों का सामना कैसे करूंगा। मेरे सारे वादे धरे के धरे रह गए।

ससुराल वालों को क्या जवाब दूं, चेहरा कैसे दिखाऊं दरिंदों ने मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। कोई भी लड़का-लड़की जब एक दूसरे से प्रेम करते हैं तो उस समय उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है, शादी के लिए अपने घर वालों को राजी करना। हम दोनों ने भी काफी मुश्किल से अपने घर वालों को मनाया। उन्हें विश्वास दिलाया कि हम जीवन भर हंसी-खुशी से रहेंगे। घर वालों ने हमारी बात को समझा। हमारी खुशी के लिए शादी करा दी।

आखिर अब मैं अब ससुराल वालों को क्या जवाब दूं। मैं उन्हें अपना चेहरा कैसे दिखाऊं। अगर उन्होंने पूछ ही लिया कि तुम्हारे वादों का क्या हुआ, तो मैं क्या जवाब दूंगा। हमने बहुत सपनों के साथ लव मैरिज की थी, लेकिन उस घटना के बाद से जीवन बोझ की तरह काट रहे हैं। जिंदगी में कोई उत्साह नहीं बचा। बस अब कहने के लिए जी रहे हैं।

रीवा में नवविवाहिता के साथ इसी जगह पर गैंगरेप हुआ था।

रीवा में नवविवाहिता के साथ इसी जगह पर गैंगरेप हुआ था।

पति-पत्नी एक-दूसरे से नजर तक नहीं मिला पाते पति ने कहा कि हम दोनों एक ही घर में रहते हैं। गैंगरेप की घटना से पहले हम साथ बैठकर आपस में गप्प लगाया करते थे। दुनिया भर की बातें करते थे। हमें खुश होने के लिए तो जैसे किसी छोटी सी बात का इंतजार होता था। जरा सी बात पर भी खिलखिला कर हंस पड़ते थे। हमारे घर वाले हमें देखकर बेहद खुश रहते थे, लेकिन इस घटना के बाद मैं अपनी पत्नी से नजर नहीं मिल पाता।

दरिंदों ने मेरी आंखों के सामने ही मेरी पत्नी के साथ दरिंदगी की। मैं उसे बचा नहीं पाया। कुछ लोग तो ताने मारते हैं कि कैसा मर्द है, जिसने आंखों के सामने पत्नी की इज्जत लुटने दी। भला मैं क्या करता, उसे बचाने गया तो दरिंदों ने मेरे सिर पर शराब की बोतल तोड़ दी। मेरा जो पैर पहले से फ्रैक्चर था। जिस पैर में रॉड डली थी, उसी पैर में सबसे अधिक मारा। मार-मारकर बेहाल कर दिया। चाहकर भी उसे नहीं बचा पाया।

हम दोनों साथ कमरे में बैठकर रोते रहते हैं, लेकिन एक-दूसरे के आंसू भी नहीं पोंछ पाते। वो आत्मविश्वास, वो खुशियां और वो उत्साह जैसे अब कहीं खो गया। रह-रह कर वो चीज याद आ जाती है। रात-रात भर नींद नहीं आती। मन में बेचैनी बनी रहती है। सोचता हूं कि आखिर हमारी गलती क्या थी।

पीड़िता बोली- उत्साह खत्म, बस जिंदगी काट रही पीड़िता ने कहा- पहले कॉलेज जाती थी ताकि आगे की पढ़ाई पूरी कर सकूं। पढ़ने-लिखने में काफी मन लगता था। गैंगरेप के बाद जीवन का उत्साह पूरी तरह खत्म हो गया है। पहले लक्ष्य था कि जीवन में कुछ हासिल करना है। कुछ बड़ा करके दिखाना है, जिससे परिवार और घर वालों का नाम रोशन हो। अब इन सब चीजों का कोई महत्व नहीं बचा है।

घटना के बाद जो दाग लग गया, उसके सामने अब सब कुछ फीका सा लगता है। जीने की इच्छा भी नहीं रह गई। बस किसी तरह जिंदगी काट रही हूं। इतनी बड़ी जिंदगी चारदीवारी के भीतर कैसे कटेगी, कुछ समझ नहीं आता। किसी से मिलने-जुलने का मन नहीं करता। मन उदास रहता है, बस जिंदगी काट रही हूं।

गैंगरेप के पहले आरोपियों ने पार्टी की थी। इसका एक VIDEO सामने आया था।

गैंगरेप के पहले आरोपियों ने पार्टी की थी। इसका एक VIDEO सामने आया था।

आरोपियों को फांसी होगी, तभी हमें सुकून मिलेगा पीड़िता ने कहा- वह बहुत ही डरावना मंजर था। शराब की टूटी बोतल मेरे पति के गले में अड़ा दी। धमकाते हुए गैंगरेप किया। कह रहे थे कि अगर किसी को बताया तो हम तुम्हें पूरे जिले में बदनाम कर देंगे। ये सब करना हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी हम बहुत से लड़कियों को सबक सिखा चुके हैं। एसपी और कलेक्टर तक हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

पीड़िता ने कहा- हमें चैन तभी मिलेगा, जब आरोपियों को फांसी की सजा हो। फांसी से कम सजा को हम इंसाफ नहीं मानेंगे। अगर उन्हें सजा नहीं मिली तो हर अपराधी यही समझेगा कि गैंगरेप या किसी लड़की की जिंदगी तबाह कर देना कोई बड़ा अपराध नहीं है।

गैंगरेप के बाद सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

गैंगरेप के बाद सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

हमारी खुशियों को उन दरिंदों की नजर लग गई जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन हमारी खुशियों को उन दरिंदों की नजर लग गई। उनकी एक गलती ने हमारे जीवन को तहस-नहस करके रख दिया। केवल मैं और मेरी पत्नी ही नहीं, हमारे परिवार ने भी घर से निकलना बंद कर दिया है। पूरा परिवार शर्मिंदगी की वजह से घर में कैद होकर रहता है। बहुत जरूरी होने पर भी घर के सदस्य घर से निकलने से डरते हैं।

बस यही सोचते रहते हैं कि काश उस दिन वहां ना जाते तो दरिंदों से बच जाते। दिमाग में यही कश्मकश चलती रहती है। बाहर निकलने पर कई लोग और रिश्तेदार ताने मारते हैं, एक दूसरे के कान में बातें करने लगते हैं। शायद यही बात करते हैं कि वो देखो इसी की पत्नी के साथ गैंगरेप हुआ।

एक दिन बड़ी हिम्मत के साथ जाकर लोगों के बीच खड़ा हुआ तो वो मुझे देखकर मुस्कराने लगे। एक आदमी तो बार-बार वहीं मंजर याद दिलाने लगा। बाकी सब भी सुनने चले आए। मैं वहां से उल्टे पैर भागा, तब समझ आया कि जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रही।

वारदात स्थल पर शराब की खाली बोतल भी मिली थीं।

वारदात स्थल पर शराब की खाली बोतल भी मिली थीं।

पीड़िता का ससुर बोला- दोनों साथ बैठकर रोते हैं पीड़िता के ससुर ने बताया कि लोग ताने मारते हैं, लेकिन आखिर हम क्या करें। घटना के बाद एक आरोपी तो बेटा-बहू पर ही उल्टे-सीधे आरोप लगा रहा था। कह रहा था कि वे उस जगह पर जाकर गलत काम कर रहे थे। उस वीडियो को जब उन दोनों ने देखा तो उनके झूठ को सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे। वे हमसे कहने लगे कि हमारे साथ इन्होंने इतना गलत किया। अब हम पर ही आरोप लगा रहे हैं।

हम दोनों पति-पत्नी एक साथ एक ही कमरे में रहते हैं। आखिर हम क्यों कहीं जाकर इस तरह का काम करेंगे। वो ये सब सुनकर बहुत टूट गए थे। घटना के बाद से दोनों बहुत कम बात करते हैं। पूरा दिन उदास और निराश बैठे रहते हैं। उस घटना के बाद से हमने उनके चेहरे पर फिर कभी मुस्कान नहीं देखी।

जैसे खुशियों पर दरिंदों ने ग्रहण लगा दिया हो। वे दोनों साथ बैठकर रोते रहते हैं। हम उन्हें दिलासा देते हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन दिलासा देने के बाद मैं और मेरी पत्नी भी उन्हीं दोनों की तरह साथ बैठकर छिपकर रोते हैं। लगता है कि अगर उन दोनों ने हमें ही रोते हुए देख लिया तो वो और कमजोर हो जाएंगे। जिंदगी से हिम्मत हार जाएंगे।

ससुर बोले-पांच बार सुसाइड का मन बना चुके हैं पीड़िता के ससुर ने बताया कि बेटा और बहू इतने टूट चुके हैं कि उनके मन में आए दिन सुसाइड के ख्याल आ रहे हैं। हमने उन्हें सुसाइड की योजना बनाते हुए सुना तो पैरों तले जमीन खिसक गई। अगर इन दोनों को कुछ हो गया तो बुढ़ापे का सहारा छिन जाएगा।

वे चार से पांच बार इस तरह का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा- मेरा इकलौता बेटा है। हम पति-पत्नी रात-रात भर जागते हैं। अगर हम सो गए और उसी समय इन दोनों ने कोई गलत कदम उठा लिया तो जिंदगीभर इस बात का अफसोस रह जाएगा।

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप

रीवा में पति के साथ पिकनिक पर गई महिला के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने पहले शराब पी, लिट्‌टी चोखा खाया और इसके वीडियो शूट किए। फिर पिकनिक पर गए दंपती पर टूट पड़े। पति को पेड़ से बांधकर मारपीट की। महिला से गैंगरेप किया और इसका वीडियो भी बनाया। पूरी खबर पढ़ें

अच्छे मुर्गे फंसे हैं…जल्दी आओ, फायदे में रहोगे:रीवा गैंगरेप के आरोपियों ने साथियों को कॉल किया, दुष्कर्म के बाद पति को पीटते थे

अच्छे मुर्गे फंसे हैं… जल्दी आओगे तो फायदे में रहोगे…। ये शब्द हैं, रीवा गैंगरेप के आरोपियों के। इन्होंने पति और पत्नी को बंधक बनाने के बाद शराब लेने गए अपने साथियों को फोन कर बुलाने के लिए इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया था। आरोपियों ने इसके बाद रूह कंपा देने वाली दरिंदगी की थी। पूरी खबर पढ़ें

गैंगरेप पीड़िता बोली- सिर पर शराब की बोतल फोड़ी:1 घंटे दरिंदगी की

पीड़िता ने बताया कि हम जहां बैठे थे, वहां एक आरोपी आगे से आया और चार ने हमें पीछे से घेरा। हमने भागने की कोशिश की तो मारपीट करने लगे। मैंने पूछा- आप लोग क्यूं मार रहे हो तो, वे हमें जाने से माने की धमकी देने लगे। एक बोला- मैं मीडिया प्रभारी का लड़का हूं, तुम पुलिस या कहीं भी जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगी। पूरी खबर पढ़ें

गुंडा टैक्स मांगते हैं बदमाश, मारने की धमकी देते हैं:रीवा में गैंगरेप के बाद पुजारी-गार्ड दहशत में

बदमाश शराब पीकर मंदिर में घुसते हैं। हफ्ता वसूली और गुंडा टैक्स मांगते हैं। धमकाते हैं कि तुझे पूजा-पाठ नहीं करने देंगे। डर की वजह से पांव कांपने लगते हैं। कहते हैं- तुझे यहीं ठिकाने लगा देंगे। गैंगरेप की वारदात तो सुनी ही होगी, हम जैसे लोग कुछ भी कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें

#रव #गगरप #पडत #क #पत #बलजदग #नरक #बन #गई #महन #पहल #लव #मरज #क #थअब #नजर #नह #मल #प #रह #वद #नह #नभ #पय #Madhya #Pradesh #News
#रव #गगरप #पडत #क #पत #बलजदग #नरक #बन #गई #महन #पहल #लव #मरज #क #थअब #नजर #नह #मल #प #रह #वद #नह #नभ #पय #Madhya #Pradesh #News

Source link