गुढ़ में हुई गैंग रेप की घटना के बाद रीवा में कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। जिला कांग्रेस का कहना है कि रीवा में हुए गैंगरेप और जिले में युवाओं में बढ़ रहे नशा के सेवन को लेकर फैसला लिया है कि इस बार दीपावली नहीं मनाएंगे। वहीं, कल (
.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पुलिस को जगाने का काम करेगी। रीवा कांग्रेस इस वर्ष दीपावली का त्योहार नहीं मनाएगी। कल सिरमौर चौराहा पर राजीव गांधी प्रतिमा पास धरना और सत्याग्रह करेंगे। 29 अक्टूबर को जिले के ब्लॉक स्तर पर जनजागरण किया जाएगा। 30 अक्टूबर को महिला कांग्रेस, NSUI सहित अन्य कांग्रेसी मशाल जुलूस निकालेंगे। 31 अक्टूबर 1, 2 नवम्बर को धरना देंगे और 3 नवम्बर को रीवा बंद कराया जाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार 1250 रुपए देकर बहनों की इज्जत आबरु लुटवा रही है।
दीपावली का त्योहार ना मनाने की जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने दी।
7 दिन पहले हुआ था गैंग रेप बता दें कि रीवा के गुढ़ में 21 अक्टूबर की दोपहर घूमने गए पति-पत्नी को बंधक बना कर 8 युवकों ने शराब के नशे में महिला के साथ गैंग रेप की घटना की अंजाम दिया था। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Source link
#रव #म #कगरस #नह #मनएग #दपवल #गढ़ #म #हई #घटन #क #लकर #लय #नरणय #वरध #परदरशन #और #धरन #क #तयर #Rewa #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/rewa/news/congress-will-not-celebrate-diwali-in-rewa-rewa-latest-news-133872887.html