0

रीवा में खुले आम नकल कर रहे परीक्षार्थी: ओपन परीक्षा में मोबाइल से देखकर लिख रहे जवाब, बोले- इसके लिए 1500 रुपए दिए – Rewa News

रीवा के चाकघाट में ओपन एग्जाम के दौरान सामूहिक नकल करने का मामला सामने आया है। यहां सभी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए मोबाइल लेकर बैठे थे। परीक्षा केंद्र में खुलेआम नकल करने का ये वीडियो मंगलवार का है,जो आज बुधवार को सामने आया है। वीडियो में छात्र

.

यह पूरा मामला रीवा जिले के चाकघाट स्थित अशासकीय नेहरु स्मारक महाविद्यालय का है। जहां कॉलेज में भोज ओपन युनिवर्सिटी की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। परीक्षा के दौरान छात्र खुलेआम नकल कर रहे थे। नकल करते छात्र कैमरे में कैद हो गए हैं। वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। जिससे मामले का खुलासा हो गया। हालांकि मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी अब टीम बनाकर जांच कराने की बात कह रहे हैं।

मोबाइल से चीटिंग कर पेपर लिख रहे परीक्षार्थी।

छात्र बोले- नकल के लिए 1000 से 1500 रुपए दिए

आरोप है कि महाविद्यालय प्रबंधन खुद ही छात्रों के लिए नकल की व्यवस्था करता है। परीक्षा दे रहे छात्रों ने ऑन कैमरा बताया कि हर छात्र से 1 हजार से लेकर 1500 रुपए लिए जाते हैं। इस वजह से हमें नकल करने की छूट दी गई है।

स्टूडेंट ने कैमरे पर खुद कुबूल किया है वो उन्होंने चीटिंग के लिए पैसे दिए हैं।

स्टूडेंट ने कैमरे पर खुद कुबूल किया है वो उन्होंने चीटिंग के लिए पैसे दिए हैं।

अधिकारी बोले-जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करेंगे

हालांकि सामूहिक नकल का वीडियो सामने आने के बाद अब जिम्मेदार अधिकारी टीम बनाकर जांच कराने की बात कह रहे हैं। डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ने कहा कि वीडियो को बड़ी गंभीरता से लिया गया गया है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो में छात्र पैसे लेकर नकल कराने की बात कबूल रहे हैं। इसलिए उस आधार पर भी जांच की जा रही है।

#रव #म #खल #आम #नकल #कर #रह #परकषरथ #ओपन #परकष #म #मबइल #स #दखकर #लख #रह #जवब #बल #इसक #लए #रपए #दए #Rewa #News
#रव #म #खल #आम #नकल #कर #रह #परकषरथ #ओपन #परकष #म #मबइल #स #दखकर #लख #रह #जवब #बल #इसक #लए #रपए #दए #Rewa #News

Source link