सरकार और कोर्ट के आदेश के बाद भी शहर में जगह-जगह पर मीट दुकान संचालित हो रही हैं। मुख्य रूप से शहर के गुढ़ चौराहे, बिछिया, अमहिया मार्ग और इंजीनियरिंग कॉलेज से सिरमौर चौराहे को जाने वाले मार्ग पर कई मांस दुकानें संचालित हैं।
.
जबकि सरकार के आदेश को भी साल भर का समय बीत चुका है। लेकिन अब तक शिफ्टिंग की कार्रवाई नहीं हो सकेगी। अब मामले में लापरवाही और जानबूझकर लेट-लतीफी करने के आरोप लग रहे हैं। उधर नगर निगम आयुक्त जल्द इन दुकानों को शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं।
आयुक्त बोले- दुकान आवंटित हो चुकी, जल्द शिफ्ट होंगी नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा कि 1 महीने पहले ही मीट दुकानों का अलग से मार्केट बनाया गया है, जिसके आवंटन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। दुकान प्रस्तावित करने के लिए एमआईसी को एक बार इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसको लेकर कुछ दावा-आपत्ति थी, जो प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। आगामी बैठक में अनुमोदन लेकर सबको विधिवत शिफ्ट किया जाएगा।
निगम आयुक्त ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद ही दुकानों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। बहुत सी दुकानों को शिफ्ट किया जा चुका है, बाकी दुकानों को जल्द शिफ्ट किया जाएगा।
CM बनते ही डॉ. यादव ने दिए थे निर्देश बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद की शपथ लेते ही पहली कैबिनेट बैठक में मांस-मछली व अंडे की खुले में बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह आदेश जारी किया था कि मांस-मछली की दुकानों के लिए नियमों का सख्ती से पालन हो।
#रव #म #जगहजगह #सचलत #ह #रह #मसमटन #क #दकन #सल #भर #बद #भ #नह #बन #पई #वयवसथ #नगम #आयकत #बल #जलद #शफट #करग #Rewa #News
#रव #म #जगहजगह #सचलत #ह #रह #मसमटन #क #दकन #सल #भर #बद #भ #नह #बन #पई #वयवसथ #नगम #आयकत #बल #जलद #शफट #करग #Rewa #News
Source link