0

रीवा में डिप्टी सीएम ने मनाया दिल्ली जीत का जश्न: बोले-  प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता प्रभावित, इसलिए वोट मिले – Rewa News

भाजपा की दिल्ली चुनाव में जीत का जश्न रीवा भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

.

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति के चलते 26 साल बाद दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है।

देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से देश की जनता प्रभावित है। इसीलिए दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक तरफा वोटिंग की है। अब दिल्ली को भी डबल इंजन सरकार का फायदा मिलेगा। यमुना साफ होगी, लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा।

बोले- लोगों में भाजपा के लिए विश्वास बढ़ा डिप्टी सीएम ने कहा कि वे सभी जन कल्याणकारी योजनाएं लागू होंगी, जो अन्य प्रदेशों में तो लागू है। लेकिन दिल्ली में आपकी सरकार ने लागू नहीं होने दी। देश के प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को देखकर लोगों का भारतीय जनता पार्टी में विश्वास बढ़ा है। अब मध्य प्रदेश गुजरात उत्तर प्रदेश जैसे सर्वांगीण विकास दिल्ली का भी हो सकेगा।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि दिल्ली जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी का अगला लक्ष्य बिहार है। वहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनाने का प्रयास करेंगे।

देखिए तस्वीरें…

#रव #म #डपट #सएम #न #मनय #दलल #जत #क #जशन #बल #परधनमतर #क #जनकलयणकर #यजनओ #स #जनत #परभवत #इसलए #वट #मल #Rewa #News
#रव #म #डपट #सएम #न #मनय #दलल #जत #क #जशन #बल #परधनमतर #क #जनकलयणकर #यजनओ #स #जनत #परभवत #इसलए #वट #मल #Rewa #News

Source link