0

रीवा में तिलकोत्सव कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच विवाद: दो युवकों ने गोली चलाई, हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार – Rewa News

रीवा में तिलकोत्सव के कार्यक्रम में मारपीट करने के बाद दो युवकों ने गोली चला दी। घटना बुधवार की है। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि गोविंदगढ़ पुलिस ने मारपीट करने के बाद गोली चलाने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है। सूपिया गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा था।

इसी दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद मयंक शुक्ला और विष्णु पाठक अपने साथियों के साथ कार्यक्रम से चले गए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही दूसरे पक्ष का युवक पवन द्विवेदी अपनी स्कूटी में सवार होकर घर जाने लगा।

मारपीट की, गाड़ी तोड़ी फिर फायर किया डिहिया मोड पर घात लगाकर बैठे मयंक और विष्णु पाठक ने स्कूटी सवार युवक को रोकते हुए पहले तो उसके साथ मारपीट की। वाहन तोड़ा और उसके बाद पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया। घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

हत्या के प्रयास के मामले में हिरासत में लिया वहीं घटना के बाद थाने पहुंचे पीड़ित युवक द्वारा मामले की शिकायत गोविंदगढ़ थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं।

#रव #म #तलकतसव #करयकरम #म #द #पकष #क #बच #ववद #द #यवक #न #गल #चलई #हतय #क #परयस #ममल #म #पलस #न #कय #गरफतर #Rewa #News
#रव #म #तलकतसव #करयकरम #म #द #पकष #क #बच #ववद #द #यवक #न #गल #चलई #हतय #क #परयस #ममल #म #पलस #न #कय #गरफतर #Rewa #News

Source link