रीवा में एक महिला तीन तलाक की शिकायत लेकर महिला थाने और एसपी कार्यालय पहुंची। महिला का कहना है कि उसके पति के उसे तीन तलाक देकर 2 साल की बच्ची के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया। इसे लेकर आज महिला एक बार फिर थाने पहुंची। महिला ने बताया कि 2 दिन पहले भी
.
जानकारी के मुताबिक महिला रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघर मोहल्ले की रहने वाली है। महिला की शादी 2020 में हुई थी। महिला ने बताया कि शुक्रवार को उसके पति ने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह सड़क पर आ गई।
अब महिला एफआईआर दर्ज करवाने के लिए महिला थाने से लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है। लेकिन जानकारी के मुताबिक पूरे मामले में अब तक कायमी नहीं की गई है।
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते एक से डेढ़ साल से मेरे पति नुशरत नूर खान मुझसे आए दिन अनबन कर रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता। मैं तुम्हें मन से पहले ही तलाक दे चुका हूं। अब तीन तलाक भी दे रहा हूं। इसके बाद उन्होंने एक क्रम में तीन बार तलाक तलाक तलाक कहा और मुझे तलाक दे दिया। 2 साल की बच्ची के साथ मुझे घर से बाहर निकाल दिया। मैं काफी समय तक इधर-उधर भटकती रही। इसके बाद मजबूर होकर अपने पिता के घर आ गई। 2 दिन से पिता के घर पर रह रही हूं। मुझे न्याय मिलना चाहिए और पति पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। शादी के 2 साल बाद जब मन भर गया तो उन्होंने मुझे तीन तलाक दे दिया। हमारी शादी 2 साल पहले गंगोत्री मैरिज गार्डन से हुई थी।
पूरे मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। मैं पहले मामले की जानकारी लूंगा। कोई भी महिला जब थाने में शिकायत लेकर आती है तो उसे पूरी संवेदना के साथ सुना जाता है। महिला अपराध को लेकर पुलिस पूरी तरह से संवेदनशील है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है।
#रव #म #तन #तलक #क #शकयत #लकर #पहच #महल #बल2 #सल #क #बचच #क #सथ #पत #न #घर #स #नकल #तन #बर #कह #तलक #तलक #तलक #Rewa #News
#रव #म #तन #तलक #क #शकयत #लकर #पहच #महल #बल2 #सल #क #बचच #क #सथ #पत #न #घर #स #नकल #तन #बर #कह #तलक #तलक #तलक #Rewa #News
Source link