0

रीवा में तेज रफ्तार इनोवा घर में घुसी: दीवार पर अटकी; स्कॉर्पियो के टक्कर मारने से अनियंत्रित हुई, एक व्यक्ति गंभीर – Rewa News

रीवा में पिछले दो दिन में दो सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार को अगड़ाल में हुई सड़क दुर्घटना में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं शनिवार को एक तेज रफ्तार इनोवा कार स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद दीवार तोड़ती हुई एक घर में जा घुसी। कार पर जिला न्य

.

बताया गया कि रीवा से सिरमौर की तरफ जा रही इनोवा शनिवार शाम 5 बजे जैसे ही हरदी मोड के पास पहुंची, तभी उसे मनगवां की तरफ से लौट रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में घायल कमलेश यादव नाम का व्यक्ति है। जो त्योहार पर रिश्तेदारी में आया हुआ था।

‘धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी’ रामावतार यादव ने बताया कि सभी लोग घर के भीतर मौजूद थे। तभी अचानक धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी। जब हम देखने के लिए बाहर निकलकर आए तो एक कार दीवार तोड़कर हवा में लटक रही थी। गनीमत रही कि कार थोड़ी और आगे नहीं आई। क्योंकि आगे कुआं था,जिससे कार कुएं में भी गिर सकती थी।

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी लोग सुरक्षित हैं।

#रव #म #तज #रफतर #इनव #घर #म #घस #दवर #पर #अटक #सकरपय #क #टककर #मरन #स #अनयतरत #हई #एक #वयकत #गभर #Rewa #News
#रव #म #तज #रफतर #इनव #घर #म #घस #दवर #पर #अटक #सकरपय #क #टककर #मरन #स #अनयतरत #हई #एक #वयकत #गभर #Rewa #News

Source link