रीवा में रविवार रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। हादसा मानस भवन के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक बोलेरो गाड़ी शिल्पी प्लाजा से कॉलेज चौराहे की तरफ जा रही थी। जो स्कूटी सवार युवक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से
.
हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बोलेरो के बीच सड़क पलटने से आवागमन प्रभावित हो गया। बताया गया कि बोलेरो गाड़ी में आधा दर्जन लोग सवार थे। ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। बोलेरो के पलटने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक-एक कर के 6 युवक खुद ही बाहर निकल आए। वहीं, काफी मशक्कत के बाद पलटे हुए वाहन को सीधा कर थाने में खड़ा करवाया गया।
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। बोलेरो वाहन और सवार युवकों से पूछताछ कर रहे हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frewa%2Fnews%2Fa-high-speed-bolero-lost-control-and-overturned-in-rewa-rewa-latest-news-134088879.html
#रव #म #तज #रफतर #बलर #अनयतरत #हकर #पलट #मनस #भवन #क #पस #क #घटन #यवक #थ #सवर #Rewa #News