0

रीवा में दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल: पुणे में रहकर फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था – Rewa News

रीवा की डभौरा पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक फैक्ट्री में काम कर रहा है। इसके बाद रीवा पुलिस प्लानिंग के साथ पुणे पह

.

टीम ने बकायदा फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए रिज्यूम दिया, फिर चार दिन तक वहां आना-जाना किया। पुणे में आरोपी की पहचान करते ही उसे दबोच लिया और गिरफ्तार करके रीवा पकड़ लाई। आज (शुक्रवार) कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

गांव छोड़कर फरार हो गया था एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया, डभौरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सत्यम यादव पर पीड़ित महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण पंजी बद्ध करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी थी। वह गांव छोड़कर फरार हो गया था।

#रव #म #दषकरम #क #आरप #क #भज #जल #पण #म #रहकर #फकटर #म #नकर #कर #रह #थ #Rewa #News
#रव #म #दषकरम #क #आरप #क #भज #जल #पण #म #रहकर #फकटर #म #नकर #कर #रह #थ #Rewa #News

Source link