0

रीवा में धान खरीदी में फर्जीवाड़ा: दो पर FIR, कंप्यूटर ऑपरेटर और केंद्र प्रभारी को बनाया आरोपी – Rewa News

रीवा के धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी के खुलासे के बाद शनिवार को पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। केंद्र प्रभारी सहित एक अन्य आरोपी को नामजद किया गया है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की जांच में पूरा फर्जीवाड़ा निकलकर सामने आया था।

.

सोहागी धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी की शिकायत प्रशासन को मिली थी। नायब तहसीलदार वीरेंद्र द्विवेदी, जिला प्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेंद्र पांडे ने इस पूरे मामले की जांच की थी। कलेक्टर ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे।

रीवा के धान खरीदी केंद्र में हुई थी गड़बड़ी।

5 हजार क्विंटल की गड़बड़ी

जांच में 5146.0 क्विंटल धान कम मिली। खरीदी में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद अधिकारियों ने प्रतिवेदन कलेक्टर प्रतिभा पाल को सौंपा। जिस पर कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए। जिला प्रबंधक ने जांच प्रतिवेदन सोहागी थाने को सौंपा। जिसके आधार पर पुलिस ने खरीदी केंद्र प्रभारी राजा बाबू यादव और कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फर्जी नाम पर धान की खरीदी

खरीदी केंद्र के पोर्टल पर गलत जानकारी दर्ज की गई थी। जहां किसानों के फर्जी नाम लिखकर धान खरीदी की जानकारी भरी गई थी, लेकिन धरातल पर उन किसानों का कोई अता-पता नहीं लग पाया। गलत जानकारी फीड कर यूपी की धान खपाने की तैयारी की गई थी। जिसके लिए जान-बूझकर गलत तरीके से जानकारी फीड की गई।

त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि थाने में जांच प्रतिवेदन सौंपा गया था। उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी सहित दो आरोपियों को नामजद किया गया है। जांच में आगे भी जो नाम निकलकर आएंगे। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

#रव #म #धन #खरद #म #फरजवड #द #पर #FIR #कपयटर #ऑपरटर #और #कदर #परभर #क #बनय #आरप #Rewa #News
#रव #म #धन #खरद #म #फरजवड #द #पर #FIR #कपयटर #ऑपरटर #और #कदर #परभर #क #बनय #आरप #Rewa #News

Source link