0

रीवा में नकली एसआई और आरक्षक पकड़ाई: लाड़ली पथ पर पुलिसकर्मी बन घूम रही थी युवतियां; कोड रेड टीम ने दबोचा – Rewa News

रीवा में गुरुवार रात को नकली एसआई और आरक्षक पकड़ी गई है, जो बड़ी धाक से पुलिस की वर्दी पहनकर शहर में घूम रही थीं। रीवा के लाड़ली पथ से इन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, नकली पुलिसकर्मी बनी युवतियां किसी शिकार की तलाश में थीं। जो दो दिनों

.

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया, पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली कर रही दो युवती लाड़ली पथ के पास घूम रही थीं। जो देखने में तो पुलिस की वर्दी में जरूर थीं लेकिन उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं। इसी वजह से एक व्यक्ति को शक हुआ और उसने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को और सिविल लाइन पुलिस ने इसकी जानकारी कोड रेड टीम को दी। तत्काल कोड रेड टीम ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है।

करहिया इलाके से फरार हुआ युवक करहिया इलाके में लाड़ली लक्ष्मी पथ मार्ग पर कोड रेड पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। हरकतें संदिग्ध दिखी तो पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ। पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहीं दोनों संदिग्ध युवतियों को तो पुलिस टीम गिरफ्तार करने में कामयाब रही। लेकिन सहयोगी साथी युवक मौके से फरार हो गया। अब पुलिस जिनकी तलाश कर रही है।

बताया गया कि इस पूरे खेल में आरोपी युवक उनकी मदद कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हो सकता है। दोनों युवतियों पर बीएनएस की धारा 204 और 205 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

#रव #म #नकल #एसआई #और #आरकषक #पकडई #लडल #पथ #पर #पलसकरम #बन #घम #रह #थ #यवतय #कड #रड #टम #न #दबच #Rewa #News
#रव #म #नकल #एसआई #और #आरकषक #पकडई #लडल #पथ #पर #पलसकरम #बन #घम #रह #थ #यवतय #कड #रड #टम #न #दबच #Rewa #News

Source link