रीवा में दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की महफिलें जम रही हैं। नया बस स्टैंड, सिरमौर चौराहा, पीटीएस और रेलवे ओवरब्रिज समेत बजरंग नगर के आसपास जगह-जगह शराबी खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं। भास्कर की टीम ने इस स्थिति को अपने कैमरे में क
.
विशेषकर नया बस स्टैंड का क्षेत्र शराबियों का पसंदीदा अड्डा बन चुका है। इन सार्वजनिक स्थलों से दिनभर महिलाओं और बच्चों का आवागमन होता है। दिन के समय के अलावा शाम होते ही एक बार फिर शराब पीने वालों की भीड़ जमा हो जाती है। शराब दुकान के आसपास के ठेले और गुमटियां मयखाने में तब्दील हो जाते हैं, जहां शराबी शराब, पानी और नमकीन के साथ घंटों बैठे रहते हैं।
इस मामले में अधिवक्ता वीके माला का कहना है कि असामाजिक तत्व अब बेलगाम हो चुके हैं और उनके भीतर पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं रहा है। उन्होंने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि अब शहर के सार्वजनिक स्थलों को मयखाना घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि महिलाओं और बच्चों का इन स्थानों से गुजरना मुश्किल हो गया है।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि समय-समय पर थाना प्रभारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाता है और सार्वजनिक स्थानों में नशा करने वालों पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार मुस्तैद है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frewa%2Fnews%2Fopen-drinking-of-alcohol-in-public-places-in-rewa-video-134586880.html
#रव #म #नय #बस #सटड #बन #शरबय #क #अडड #सरवजनक #जगह #पर #असमजक #ततव #बठकर #पत #ह #शरब #पलस #क #दव #लगतर #ह #रह #कररवई #Rewa #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/rewa/news/open-drinking-of-alcohol-in-public-places-in-rewa-video-134586880.html