0

रीवा में पुजारी की बाइक चोरी: पूजन सामग्री लेने गए थे, मंदिर के बाहर से बाइक गायब; पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही – Rewa News

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से बुधवार को एक पुरोहित की बाइक चोरी हो गई। पुरोहित की बाइक गायत्री मंदिर के बाहर से चोरी हुई है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है।

.

नरेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि वह पुरोहित का काम करते हैं। बुधवार की दोपहर गायत्री मंदिर के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर पूजन सामग्री लेने के लिए अंदर गए थे। पुजारी लौटकर बाहर निकले तो बाइक चोरी हो गई थी। चोरी हुई बाइक की कीमत एक लाख के आसपास है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

थाना प्रभारी कमलेश साहू ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#रव #म #पजर #क #बइक #चर #पजन #समगर #लन #गए #थ #मदर #क #बहर #स #बइक #गयब #पलस #ससटव #फटज #खगल #रह #Rewa #News
#रव #म #पजर #क #बइक #चर #पजन #समगर #लन #गए #थ #मदर #क #बहर #स #बइक #गयब #पलस #ससटव #फटज #खगल #रह #Rewa #News

Source link