रीवा के पेट्रोल पंप में ग्राहक और मैनेजर के बीच नोक-झोंक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पंप कर्मचारियों और ग्राहक के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। पूरा मामला रविवार शाम का है। बताया गया कि पेट्रोल पंप पर एक युवक पहुंचा, पेट्रोल डलवाने से
.
इसके बाद दोनों पक्ष में बहस की स्थिति निर्मित हो गई। पेट्रोल डलवाने गए युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। मामला चमडिया पेट्रोल पंप का है। हालांकि पूरे मामले की सत्यता क्या है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
घटनाक्रम के संबंध में सचिन द्विवेदी ने बताया कि शाम के समय मैं पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने गया था। मैंने देखा कि अमाउंट का कांटा जीरो से शुरू नहीं हो रहा है। इस पर मैंने आपत्ति दर्ज की। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि हम आपको पर्ची निकालकर दे देंगे। जब मैंने पर्ची ली तो अमाउंट तो सही लिखा था, लेकिन समय 15 मिनट बढ़ाकर लिखा हुआ था। मैंने पूछा तो मौजूद कर्मचारी मुझे धमकाने लगा और बहस बाजी करने लगा। इसके बाद मैं वीडियो बनाने लगा। मौजूद कुछ अन्य ग्राहकों ने भी मेरा समर्थन किया।
सचिन ने कहा कि मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि जिले में मौजूद पेट्रोल पंपों की नियमित रूप से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि ग्राहक के साथ छलावा ना किया जा सके। इधर, पेट्रोल पंप मैनेजर का कहना है कि लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाता है। ग्राहकों का पूरा सम्मान किया जाता है। ग्राहक हमारे लिए भगवान की तरह हैं। किसी भी तरह का कोई फ्रॉड नहीं किया जाता।
#रव #म #पटरल #पप #मनजर #और #गरहक #म #नकझक #परच #पर #गलत #लख #थ #टइम #गरहक #बनन #लग #VIDEO #Rewa #News
#रव #म #पटरल #पप #मनजर #और #गरहक #म #नकझक #परच #पर #गलत #लख #थ #टइम #गरहक #बनन #लग #VIDEO #Rewa #News
Source link