रीवा में बुधवार की रात कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस के साथ छात्र संगठन एनएसयूआई कार्यकर्ता भी कैंडल मार्च में शामिल हुए। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। कैंडल मार्च मानस भवन से शुरू होकर पूरे शहर में निकाला गया।
.
महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रीवा और विन्ध्य समेत पूरे प्रदेश में लगातार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। आए दिन रेप और गैंग रेप जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। जिसकी वजह से प्रदेश में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सरकार, प्रशासन और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए हैं।
‘रीवा में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा’ कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि लगातार रीवा में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से अपराध चरम सीमा पर है। आज खुलेआम दिनदहाड़े रीवा में गैंगरेप की वारदात रही है। रीवा धीरे-धीरे नशे का हब बनता जा रहा है।
विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस के अधिकारी इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने की जगह नशे के सोदागरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इस स्थिति में भला क्या अपेक्षा की जा सकती है।
मेडिकल नशे की जड़ में प्रहार करना पड़ेगा महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने बताया कि रीवा और प्रदेश में आज नशे का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए इस मेडिकल नशे की जड़ में प्रहार करना पड़ेगा। तब जाकर कहीं बात बन पाएगी। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि रीवा में आज जहां भी देखो नशे का बोलबाला है। कुछ दिन पहले हुई गैंगरेप की वारदात बेहद बड़ी चिंतनीय है।
#रव #म #बधवर #रत #कगरस #क #कडल #मरच #रव #गगरप #क #घटन #क #लकर #वरध #बड #सखय #म #शमल #हई #महलए #Rewa #News
#रव #म #बधवर #रत #कगरस #क #कडल #मरच #रव #गगरप #क #घटन #क #लकर #वरध #बड #सखय #म #शमल #हई #महलए #Rewa #News
Source link