रीवा में महिला श्रमिक के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया। आरोपी महिला को मजदूरी कराने का कहकर अपने साथ ले गए। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
.
पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। बताया गया की पूरी वारदात को दो आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक जल्दी पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। पीड़िता ने पूरे मामले में रविवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है, पूरी वारदात शनिवार दोपहर की है। पुलिस लगातार संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
पीड़िता के मुताबिक पांडेयन टोला स्थित खंडहर मकान में दो आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। श्रमिक महिला और उसका पति गोविंदगढ़ के रहने वाले हैं। जो शहर में ही रहकर मजदूरी का काम करते हैं। महिला ने पुलिस को बताया है कि शनिवार को काम की तलाश के लिए वह छोटी दरगाह के पास लगने वाली मजदूर मंडी के पास खड़ी हुई थी। तभी आरोपियों ने काम देने की बात कहकर उसे अपने साथ गाड़ी में बिठा लिया।
इसके बाद उसे खंडहरनुमा मकान में ले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता अपने पति के पास पहुंची। पहुंचकर पति को आपबीती बताई। इसके बाद दोनों मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। दो संदेहियों के हिरासत में लिया गया है। जिनके नाम का खुलासा जल्द किया जाना है।
#रव #म #महल #शरमक #क #सथ #दषकरम #कम #दन #क #बहन #खडहरनम #मकन #म #ल #गए #द #सदह #गरफतर #Rewa #News
#रव #म #महल #शरमक #क #सथ #दषकरम #कम #दन #क #बहन #खडहरनम #मकन #म #ल #गए #द #सदह #गरफतर #Rewa #News
Source link