रीवा की कोतवाली पुलिस ने शहर में बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह चोर बाइकों की चोरी करने के बाद उनके पार्ट्स अलग-अलग कर उनकी बिक्री करता था। पुलिस ने शातिर चोर के कब्जे से बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं। जिन्हें उसने दीवान-पलं
.
आरोपी बाइकों के पार्ट्स निकालकर बेच देता था।
दरअसल चोर गिरोह को सोमवार को पुलिस ने पकड़ा है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि शहर में बाइक चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए एसपी विवेक सिंह ने निर्देश दिए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तलाश शुरू की तो राज सेन नाम का एक संदेही पुलिस के हत्थे चढ़ा।
कोतवाली पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस की पूछताछ में राज सेन ने बाइक चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। जिसके कब्जे से चोरी की 5 बाइक और दीवान-पलंग में छिपाकर रखे बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी राज सेन पाती गांव का रहने वाला है। जो शहर के रानीगंज में किराये के मकान में रहता है। बाइक चोरी करने के बाद आरोपी उसके पार्ट्स अलग कर मेकैनिक को बेचता था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। जिससे शहर में हुई अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा हो पाएगा। बताया गया कि यह चोर गिरोह शहर में काफी वर्षों से सक्रिय था। जो मास्टर की के जरिये और लॉक तोड़कर बाइक चुराता था।
#रव #म #शतर #बइक #चर #पकड #गय #चर #क #बइक #हई #बरमद #चर #क #अनय #घटनओ #क #सबध #म #पछतछ #जर #Rewa #News
#रव #म #शतर #बइक #चर #पकड #गय #चर #क #बइक #हई #बरमद #चर #क #अनय #घटनओ #क #सबध #म #पछतछ #जर #Rewa #News
Source link