0

रीवा में श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकली: मुस्लिमों ने भी किया स्वागत, बोले- हम भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं – Rewa News

रीवा के प्रसिद्ध पचमठा धाम में बीहर गंगा आरती और अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के तिथि अनुसार एक साल पूरा होने पर दो दिवसीय भव्य आयोजन आज (शुक्रवार) शुरू हो गया। आज श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं कल (शनिवार) पचमठा धाम में हनुमान

.

रामलला की भव्य शोभा यात्रा शहर के कॉलेज चौराहे से शुरू हुई, जो शिल्पी प्लाजा, साईं मंदिर, नगर निगम, जय स्तंभ चौराहे होते हुए पचमठा धाम पहुंची। शोभायात्रा में संतों की झांकी के साथ राम-जानकी की झांकी भी शामिल की गईं। शोभा यात्रा में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली जब मुस्लिम समाज के लोगों ने भी शोभा यात्रा का स्वागत किया।

मुस्लिम बोले- हम एकता का संदेश देना चाहते हैं स्वागत करने वालों में शामिल रहीम अली जुगनू ने बताया कि रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज हम सब ने भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया है। हम आने वाली पीढ़ी को एकता और भाईचारे का संदेश देना चाह रहे हैं।

अकील खान ने बताया कि रीवा में हिंदू और मुस्लिम के सभी त्योहार भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं। यही वजह है कि आज हम सब राम लला की भव्य शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए यहां पर पहुंचे हैं।

उन्होंने बताया कि ईद मिलादुन्नबी और प्रमुख मुस्लिम पर्वों में जुलूस हिंदू भाइयों के घरों से होकर गुजरता है, वे हमेशा सहयोग करते हैं। इसलिए रीवा में आज भी हिंदू मुस्लिम एकता कायम है, हम चाहते हैं कि रीवा प्रदेश और देश के लिए एक मिसाल बने।

मुस्लिमों ने स्वागत के लिए पोस्टर भी लगाया।

#रव #म #शररम #क #भवय #शभ #यतर #नकल #मसलम #न #भ #कय #सवगत #बल #हम #भईचर #क #सदश #दन #चहत #ह #Rewa #News
#रव #म #शररम #क #भवय #शभ #यतर #नकल #मसलम #न #भ #कय #सवगत #बल #हम #भईचर #क #सदश #दन #चहत #ह #Rewa #News

Source link