भारतीय सीनियर टीम जहां कुछ दिन में ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे के लिए रवाना होगी तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है, जिसमें वह 31 अक्टूबर से मैकॉय में ऑस्ट्रेलिया ए टीम का चार दिनी अनऑफीशियल टेस्ट मैच में सामना कर रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ए टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जिसे अब तक उनके गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ जिनसे इस दौरे पर सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। गायकवाड़ के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई है।
बकिंघम की गेंद पर गायकवाड़ हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर इस पहले मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए टीम की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ अभिमन्यू ईश्वरन ने की, जिसमें दूसरे ओवर की पहली गेंद पर गायकवाड़ बिना खाता खोले गोल्डन डक पर बकिंघम की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं ईश्वरन को लेकर बात की जाए तो उनका बल्ला भी कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सका जिसमें वह 30 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में ईश्वरन को बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है, जिसमें टीम और उनके लिए ये शुरुआत किसी बड़ी टेंशन से कम नहीं है।
बाबा इंद्रजीत और ईशान किशन भी हुए फेल
इस मुकाबले में खबर लिखे जाने तक भारतीय ए टीम ने 77 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था, जिसमें बाबा इंद्रजीत के अलावा ईशान किशन का भी नाम शामिल था। ईशान के लिए टीम इंडिया में वापसी करने के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, जिसमें उनके लिए ये शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। ईशान जहां सिर्फ 4 तो वहीं बाबा इंद्रजीत 9 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। इसके अलावा साईं सुदर्शन जरूर 21 रन बनाने में कामयाब हो सके।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, इंग्लिश कप्तान के घर से गहने और कीमती मेडल चोरी
IPL 2025: GT के कप्तान शुभमन गिल देंगे बड़ी कुर्बानी, रिटेन होने पर मिलेगी सिर्फ इतनी रकम
Latest Cricket News
Source link
#रतरज #गयकवड #खत #तक #खलन #म #भ #नह #ह #सक #कमयब #गलडन #डक #पर #हए #आउट #India #Hindi
[source_link