शिवपुरी शहर के बायपास NH-46 ककरवाया के पास ओवरब्रिज पर चढ़ते वक्त रूई की गठानों से भरा एक ट्रक खराब सड़क के चलते पलट गया। ट्रक के पलट जाने से करीब तीन घंटे नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा, जिसे यातायात पुलिस सहित देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाय
.
जानकारी के मुताबिक ककरवाया के पास फोरलेन हाईवे की दो किलोमीटर की एक पट्टी पिछले एक साल से मेंटेनेंस के चलते बंद पड़ी हुई है। इसके चलते हाईवे की एक पट्टी से ही ट्रैफिक को निकाला जा रहा है, जिस हाईवे की एक पट्टी से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है वह सड़क भी खराब हो चुकी है। यही वजह है कि इस मार्ग पर आय दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। अब तक दो किलोमीटर की इस सड़क पर एक दर्जन के लगभग लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
रूई से भरा पलटा ट्रक –
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात रूई की गठानों को नागपुर से भरकर हरियाणा जा रहा ट्रक ककरवाया के पास ओवर ब्रिज पर चढ़ते वक्त खराब सड़क होने के चलते पलट गया था। इस घटना में ड्राइवर शिवकुमार जाट निवासी हरियाणा को मामूली चोटें आई थीं। बता दें कि रात में ट्रैफिक शहर के भीतर पुराने बायपास से होकर गुजरता है। इसके चलते रात में जाम के हालात नहीं बने थे। लेकिन सुबह 6 बजे के बाद हाइवे पर जाम लगना शुरू हो गया था। बता दें कि हाईवे पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस और यातायात प्रभारी रणवीर यादव को मोर्चा संभालना पड़ा था। इसके बाद सुबह 9 बजे तक जाम लगा रहा था। पुलिस ने जैसे तैसे जाम को काबू किया। फिलहाल दोनों ओर से 10 – 10 वाहनों को एक बार में निकाला जा रहा है।
#रई #स #भर #टरक #पलट #तन #घट #लग #रह #जम #शवपरशहर #क #बयपसNH46 #पर #हदस #एक #सल #स #बद #पड #ह #हईव #क #एक #पटट #Shivpuri #News
#रई #स #भर #टरक #पलट #तन #घट #लग #रह #जम #शवपरशहर #क #बयपसNH46 #पर #हदस #एक #सल #स #बद #पड #ह #हईव #क #एक #पटट #Shivpuri #News
Source link