0

रूबीना फ्रांसिस ने रचा इतिहास, पैरालंपिक में पहली बार भारत को पिस्टल शूटिंग में मिला मेडल

नई दिल्ली. भारत की महिला पैरा निशानेबाज रूबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों के तीसरे दिन भारत को पांचवां मेडल दिलाया. रूबीना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1) फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया. पैरालंपिक के इतिहास में भारत को पहली बार पिस्टल शूटिंग में मेडल मिला है. रूबीना ने फाइनल में 211.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा.

रूबिना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने सातवें स्थान पर रहकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1) फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. 25 वर्षीय रूबिना क्वालीफिकेशन दौर के ज्यादातर हिस्से में शीर्ष आठ निशानेबाजों से पिछड़ रही थीं लेकिन उन्होंने अंत में तेजी दिखाई और पदक दौड़ में पहुंची. मध्यप्रदेश की यह निशानेबाज तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक के क्वालीफाइंग दौर में भी सातवें स्थान पर रही थीं और फिर फाइनल में भी सातवें स्थान पर रही थीं.

6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन, बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी, आखिरी गेंद पर विपक्षी टीम से छीन ली जीत

टी20 में बना 308 का स्कोर, टूटने से बाल बाल बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो बल्लेबाजों ने जोड़ डाले 286 रन



Source link
#रबन #फरसस #न #रच #इतहस #परलपक #म #पहल #बर #भरत #क #पसटल #शटग #म #मल #मडल
[source_link