27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीते दिन से चर्चा हैं कि कृति सेनन बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को काफी बार साथ में देखा जा चुका है। दोनों ने क्रिसमस भी साथ सेलिब्रेट किया था। रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच दोनों को एक बार फिर से साथ में देखा गया है।
रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ दिखीं कृति
कृति सेनन और बिजनेसमैन कबीर बहिया को राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया था। एक्ट्रेस की बहन नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉन्सर्ट की कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की हैं।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई गई हुई हैं कृति
कृति सेनन इस समय न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई गई हुई हैं। इस दौरान उनके साथ बहन नूपुर सेनन और रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी हैं। उन्होंने भी कॉन्सर्ट के कई वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं।
कृति के साथ नूपुर भी आईं नजर
कृति और नूपुर सेनन के साथ वरुण शर्मा, सिंगर स्टेबिन बेन, महेंद्र सिंह धोनी भी इस कॉन्सर्ट में नजर आए हैं। इस दौरान धोनी ने राहत फतेह अली खान के साथ फोटोज क्लिक कराईं, ये फोटोज सोशल मीडियो पर काफी वायरल हो रही हैं।
ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मनाने गए थे दोनों
यह पहली बार नहीं है जब कृति और कबीर को साथ देखा गया है। इससे पहले भी कई बार दोनों को सोशल गैदरिंग, पार्टी में साथ देखा गया है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल एक्सेप्ट नहीं किया है। कृति और कबीर के साथ होने की अफवाहें जब शुरू हुईं जब दोनों को ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मनाते और दिवाली मनाते हुए देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले दुबई में कबीर के फैमिली इवेंट में भी शामिल हुई थीं।
2024 में तीन बड़ी फिल्मों में आईं नजर
वहीं बात करें कृति सेनन की तो उन्होंने साल 2024 में तीन बड़ी फिल्मों में काम किया है। शाहिद कपूर के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिखाई दी थीं। वहीं, करीना कपूर खान और तब्बू के साथ फिल्म क्रू में भी नजर आईं थी। साथ ही फिल्म दो पत्ती में कृति ने एक्टिंग के साथ फिल्म का प्रोडक्शन भी किया था।
Source link
#रमरड #बयफरड #कबर #बहय #क #सथ #दख #कत #सनन #रहत #फतह #अल #खन #क #कनसरट #म #पहच #दन #बहन #नपर #न #शयर #क #तसवर
2024-12-29 12:29:45
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkriti-sanon-spotted-with-rumoured-boyfriend-kabir-bahia-134203810.html