0

रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग डेट नाइट पर गईं श्रद्धा?: एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की फोटो; फैंस बोले- दोनों का पैचअप हो गया है

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्त्री 2 की सफलता के बाद श्रद्धा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार एक्ट्रेस किसी फिल्म के कारण नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की, जिसके बाद फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि श्रद्धा और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के बीच पैचअप हो गया है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि इस रूमर्ड कपल का ब्रेकअप हो गया है।

श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई के फेमस स्नैक वड़ा पाव को पकड़े हुए एक तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘क्या मैं आपको हमेशा वड़ा पाव लाने के लिए धमका सकती हूं?’ एक्ट्रेस ने इस स्टोरी में राहुल मोदी को भी टैग किया।

श्रद्धा कपूर ने कुछ दिनों पहले अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। एक्ट्रेस ने सिर्फ राहुल को ही नहीं, बल्कि उनकी बहन, उनके प्रोडक्शन और कुत्ते के पेज को भी अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद से ही खबरें थीं कि श्रद्धा और राहुल का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, अब एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी फॉलो करने लगी हैं।

बता दें, राहुल मोदी तू झूठी मैं मक्कार, पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों के राइटर हैं।

स्त्री 2 में नजर आई थीं श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की कमाई की थी। इसी के साथ यह पहली हिंदी फिल्म बन गई थी, जिसने यह आंकड़ा पार किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#रमरड #बयफरड #रहल #मद #सग #डट #नइट #पर #गई #शरदध #एकटरस #न #इसट #पर #शयर #क #फट #फस #बल #दन #क #पचअप #ह #गय #ह
2024-12-13 07:25:13
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshraddha-kapoor-shares-photo-of-her-rumoured-boyfriend-rahul-mody-fains-says-again-they-are-together-134114441.html