Xiaomi Smart Projector L1 price
Xiaomi Smart Projector L1 की कीमत के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर इसे लिस्ट किया गया है जहां पर इसके बारे में सभी डिटेल्स दिए गए हैं। जल्द ही इसे प्राइस के साथ लिस्ट किया जा सकता है।
Xiaomi Smart Projector L1 features
Xiaomi Smart Projector L1 में 1080p HD रिजॉल्यूशन के साथ 4K वीडियो का सपोर्ट भी दिया गया है। यह 40 इंच से 120 इंच तक स्क्रीन साइज को प्रोजेक्ट कर सकता है। यह 200 ISO Lumens की ब्राइटनेस और 1.2:1 थ्रो रेश्यो के साथ आता है।
इसमें कंपनी ने कई स्मार्ट फीचर्स दिए हैं जिसमें ऑटोफोकस, AI आधारित ऑब्सटेकल एवॉइडेंस, ऑटोमेटिक स्क्रीन एलाइनमेंट आदि शामिल हैं। इसमें बिल्ट-इन Google TV का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Google Assistant और फोन कास्टिंग सपोर्ट भी इसमें मिल जाता है। कंपनी ने इसके साथ ब्लूटूथ रिमोट दिया है जो 360 डिग्री रेंज के साथ आता है।
Smart Projector L1 में MT9630 चिपसेट है जिसके साथ में 2 जीबी रैम, और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें Dolby Audio सर्टीफाइड डुअल स्पीकर मिलते हैं। साथ ही कम शोर वाला कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट प्रोजेक्टर में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, HDMI, और USB का सपोर्ट दिया गया है। प्रोजेक्टर का वजन 1.2kg है।
Source link
#रम #क #बन #दग #सनम #हल #Xiaomi #Smart #Projector #लनच #हआ #1080p #वडय #पल #फचर #क #सथ #जन #डटल
2024-11-30 12:01:36
[source_url_encoded