0

रूसी सेना में लड़ रहे 12 भारतीयों की मौत, 16 हैं लापता – India TV Hindi

रूसी सेना

Image Source : AP
रूसी सेना

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने भारत को सूचित किया है कि रूसी सेना में सेवा दे रहे 16 भारतीय लापता हैं। मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने का आग्रह किया गया है। इसने कहा कि रूसी सेना में कार्यरत 12 भारतीयों की अब तक मौत हो चुकी है। 

96 लोग भारत लौटे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘126 मामले (रूस की सेना में भारतीय नागरिकों के काम करने के) हैं। इन 126 में से 96 लोग भारत लौट आए हैं और रूसी सशस्त्र बलों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘रूस की सेना में अब भी 18 भारतीय नागरिक हैं जिनमें से 16 का अता-पता नहीं है।’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘रूस ने इन्हें लापता की श्रेणी में रखा है। जो अब भी सेना में हैं हम उन्हें मुक्त करने और वापस भेजे जाने की मांग करते हैं।’’ 

भारतीय की हुई थी मौत

बता दें कि, हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में केरल के रहने वाले एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी। केरल के त्रिशूर के रहने वाले 32 वर्षीय बिनिल बाबू रूस की सेना में भर्ती थे और वह यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे थे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले को रूसी सरकार के समक्ष उठाया था। मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने रूसी सेना में शामिल किए गए देश के अन्य लोगों को भी जल्द भारत भेजने की अपनी मांग दोहराई है। 

 रूस यूक्रेन जंग

Image Source : AP

रूस यूक्रेन जंग

राष्ट्रपति पुतिन से मिला है आश्वासन

बीते साल अगस्त में इस मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आश्वासन मिला है कि जो भी भारतीय नागरिक रूसी सेना की सेवा में है, उन्हें सेवा से हटाकर बाहर कर दिया जाएगा। भारत का इस पूरे मामले पर रुख पहले से ही स्पष्ट है और रूस के सामने इस मुद्दे को उठाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:

इजरायल-हमास संघर्ष विराम को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कैसे खत्म होगी जंग और रिहा होंगे बंधक

बराक ओबामा और मिशेल के बीच सब ठीक नहीं? सोशल मीडिया पर क्या उड़ रही है ये अफवाह

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Frussia-ukraine-war-12-indians-fighting-for-russian-army-killed-16-missing-2025-01-17-1106151
#रस #सन #म #लड #रह #भरतय #क #मत #ह #लपत #India #Hindi